नई दिल्ली: उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या की एफआई आर दर्ज कर ली है. हत्या का मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. अब क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि रोहित शेखर की हत्या मुंह दबाकर की गई है.
5 डॉक्टरों के पैनल ने किया था पोस्टमार्टम
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 5 डॉक्टरों के पैनल ने रोहित शेखर के शव का पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं लग रही है. उसकी नाक से खून बह रहा था. पोस्टमार्टम में उसकी मौत सामान्य नहीं लग रही है. डॉक्टरों की तरफ से बताया गया है कि उसके बिसरा को जांच के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा. लेकिन उनका मानना है कि यह मौत सामान्य नहीं है.
क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच
डॉक्टरों द्वारा यह जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई जिसके बाद इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस हत्या के इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती. इसलिए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर रोहित शेखर की हत्या कैसे हुई.
इन बिंदुओं पर की जाएगी जांच
पुलिस ने हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसलिए हत्या के कोण पर ही पुलिस छानबीन करेगी. सबसे पहले पुलिस मामले की जांच में परिवार के सदस्यों से पूछताछ करेगी क्योंकि वही उसे अस्पताल लेकर गए थे. इसके अलावा घर के नौकर से भी पूछताछ की जाएगी, जिसने सबसे पहले रोहित शेखर को देखा था. पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी कि रोहित के परिवार में किसी प्रकार का विवाद तो नहीं चल रहा था. उसकी मां उज्ज्वला शर्मा ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई थी. इसे ध्यान में रखते हुए छानबीन की जाएगी.