नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर्स एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही है.
दिल्ली पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट (IFSO) द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है. यह कदम स्वाति मालीवाल द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उठाया गया है. उनका कहना था कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. हमने इस मुद्दे को ट्विटर के सामने भी रखा है.
-
मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने @ImVKohli और @MSDhoni की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे। pic.twitter.com/IPFE7Uky0x
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने @ImVKohli और @MSDhoni की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे। pic.twitter.com/IPFE7Uky0x
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 16, 2023मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने @ImVKohli और @MSDhoni की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे। pic.twitter.com/IPFE7Uky0x
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 16, 2023
वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और एमएसधोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है. बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाखों के पीछे जाएंगे.
डीसीडब्ल्यू की 12 जनवरी को भेजे गए नोटिस में कहा गया था, "ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर इन बच्चों और उनकी मांओं को बारे में अश्लील, महिला विरोधी और अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी डाली गई है. यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. डीसीडब्ल्यू ने इस संबंध में 16 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है." अब पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है."
मालीवाल ने 11 जनवरी को भी इस संबंध में ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था- देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. 2 साल और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.
(इनपुट- ANI)
ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च