ETV Bharat / state

Contempt Case: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अवमानना मामले में बरी, अगली सुनवाई 24 को होगी

कोर्ट की अवमानना के मामले में फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को सोमवार को अदालत बरी कर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनको पेश होने का आदेश दिया था. विवेक ने वर्तमान में उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (तब दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस थे) एस मुरलीधर पर पक्षपात का आरोप लगाया था.

delhi news
विवेक अग्निहोत्री
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2018 के अवमानना मामले में सोमवार को तलब किया था. वे सुबह 11.45 बजे के लगभग कोर्ट में पेश हुए. इससे पहले 16 मार्च को अग्निहोत्री को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन, वह पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हें 10 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया. विवेक ने यूं तो माफी मांग ली थी, इसके बावजूद कोर्ट ने पेश होने को कहा था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अवमानना के मामले से उनको बरी कर दिया. साथ ही सावधान भी किया कि उनको व सभी नागरिकों को कोर्ट के मामलों में सावधान रहना चाहिए.

कोर्ट ने विवेकअग्रिनहोत्री से कहा कि आप कहते हैं कि आपके मन में न्यायपालिका के लिए अत्यधिक सम्मान है और जानबूझकर ऐसा करने का इरादा नहीं था, इसलिए आपको जारी कारण बताओ नोटिस वापस लिया जाता है. आपको अवमाननाकर्ता के रूप में बरी किया जाता है. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 मई के लिए तय कर दी.

दरअसल, मामला वर्ष 2018 है, जब विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर (अभी ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश) पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को राहत देने और पक्षपात करने का आरोप लगाया था. तब गौतम नवलखा की नजरबंदी और ट्रांजिट रिमांड को अदालत द्वारा रद्द कर उन्हें बरी कर दिया गया था. इसी को लेकर अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर आरोप लगाते हुए ट्विट कर विवादित कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें : World Bank Meetings: निर्मला सीतारमण विश्व बैंक की बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन पहुंचीं

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की वर्ष 1990 में हुए विस्थापन की कहानी बयां की गई है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिलहाल विवेक अब अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में पूरी मेडिकल फ्रेटरनिटी और साइंटिस्ट को ट्रिब्यूट दिया गया है, जिन्होंने कोरोना काल में दिन-रात एक कर काम किया और अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को बचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें : Chinese Loan App Fraud: जानिए, किस तरह लोगों को प्रताड़ित करती हैं चीनी लोन एप कंपनियां

नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2018 के अवमानना मामले में सोमवार को तलब किया था. वे सुबह 11.45 बजे के लगभग कोर्ट में पेश हुए. इससे पहले 16 मार्च को अग्निहोत्री को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन, वह पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हें 10 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया. विवेक ने यूं तो माफी मांग ली थी, इसके बावजूद कोर्ट ने पेश होने को कहा था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अवमानना के मामले से उनको बरी कर दिया. साथ ही सावधान भी किया कि उनको व सभी नागरिकों को कोर्ट के मामलों में सावधान रहना चाहिए.

कोर्ट ने विवेकअग्रिनहोत्री से कहा कि आप कहते हैं कि आपके मन में न्यायपालिका के लिए अत्यधिक सम्मान है और जानबूझकर ऐसा करने का इरादा नहीं था, इसलिए आपको जारी कारण बताओ नोटिस वापस लिया जाता है. आपको अवमाननाकर्ता के रूप में बरी किया जाता है. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 मई के लिए तय कर दी.

दरअसल, मामला वर्ष 2018 है, जब विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर (अभी ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश) पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को राहत देने और पक्षपात करने का आरोप लगाया था. तब गौतम नवलखा की नजरबंदी और ट्रांजिट रिमांड को अदालत द्वारा रद्द कर उन्हें बरी कर दिया गया था. इसी को लेकर अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर आरोप लगाते हुए ट्विट कर विवादित कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें : World Bank Meetings: निर्मला सीतारमण विश्व बैंक की बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन पहुंचीं

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की वर्ष 1990 में हुए विस्थापन की कहानी बयां की गई है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिलहाल विवेक अब अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में पूरी मेडिकल फ्रेटरनिटी और साइंटिस्ट को ट्रिब्यूट दिया गया है, जिन्होंने कोरोना काल में दिन-रात एक कर काम किया और अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को बचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें : Chinese Loan App Fraud: जानिए, किस तरह लोगों को प्रताड़ित करती हैं चीनी लोन एप कंपनियां

Last Updated : Apr 10, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.