ETV Bharat / state

Noida Crime: गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल - Noida Garden Galleria

नोएडा के गार्डन गैलरिया में एक बार फिर शराबियों ने जमकर बावाल काटा. लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा
गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 4:35 PM IST

गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलरिया में एक बार फिर जमकर बवाल हुआ. इस बार बवाल बार के अंदर हुआ, जहां शराबियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया. घटना के संबंध में नोएडा पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है. वीडियो के आधार पर पुलिस स्वयं मामले की जांच कर रही है.

गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा: शनिवार देर रात थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया के F बार में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान शराबियों के बीच नशे में जमकर लात-घूंसे और शराब की बोतले चली. बार में हुए इस बवाल की जानकारी तो दूर पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी. रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी हुई. यह वही गार्डन गैलरिया है. जहां बीते दिनों पहले एक बिहार के रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स को बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर अधमारा किया गया था. जहां, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस का बयान: गार्डन गैलरिया में हुए हंगामा के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण में चौकी या थाना सेक्टर-39 नोएडा पर किसी भी पक्ष द्वारा कोई सूचना या शिकायत नहीं दी गई है. बावजूद उसके वायरल वीडियो के आधार पर उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी सेक्टर-39 को जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें:

Delhi Crime: बदरपुर में पुरानी रंजिश के चलते भीड़ ने किया पड़ोसी के घर पर पथराव, वीडियो वायरल

Delhi Crime: चप्पल खरीदने को लेकर हुए विवाद में दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलरिया में एक बार फिर जमकर बवाल हुआ. इस बार बवाल बार के अंदर हुआ, जहां शराबियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया. घटना के संबंध में नोएडा पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है. वीडियो के आधार पर पुलिस स्वयं मामले की जांच कर रही है.

गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा: शनिवार देर रात थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया के F बार में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान शराबियों के बीच नशे में जमकर लात-घूंसे और शराब की बोतले चली. बार में हुए इस बवाल की जानकारी तो दूर पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी. रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी हुई. यह वही गार्डन गैलरिया है. जहां बीते दिनों पहले एक बिहार के रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स को बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर अधमारा किया गया था. जहां, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस का बयान: गार्डन गैलरिया में हुए हंगामा के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण में चौकी या थाना सेक्टर-39 नोएडा पर किसी भी पक्ष द्वारा कोई सूचना या शिकायत नहीं दी गई है. बावजूद उसके वायरल वीडियो के आधार पर उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी सेक्टर-39 को जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें:

Delhi Crime: बदरपुर में पुरानी रंजिश के चलते भीड़ ने किया पड़ोसी के घर पर पथराव, वीडियो वायरल

Delhi Crime: चप्पल खरीदने को लेकर हुए विवाद में दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.