नई दिल्ली: साहित्य अकादमी द्वारा साहित्योत्सव का आयोजन इस बार 12 मार्च से 14 मार्च तक होगा. 12 मार्च को अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार रविंद्र भवन में उत्सव का उद्घाटन करेंगे. उत्सव का आरंभ अकादमी के हर साल की गतिविधियों की प्रदर्शनी के साथ होगा.
इसके साथ ही 13 मार्च को 24 भारतीय भाषाओं में दिए जाने वाले 'साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2019' के साहित्यकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात हिंदी कथाकार चित्रा मृदुल शामिल होंगी.
पढ़ें-हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीष सिसोदिया
उपरोक्त जानकारी देते हुए साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते इस बार इस साहित्योत्सव का आयोजन सीमित रूप से किया जा रहा है, साथ ही बुक शॉप भी लगाई जाएगी और सभी पुस्तकों पर 20 फीसदी की छूट उपलब्ध होगी.