नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मंगलवार को डेंगू का इलाज करवा रही एक महिला डॉक्टर की अचानक मौत हो गई. गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी. डॉ शर्मा ने बताया कि डेढ़ सौ लोग जनपद में अभी भी डेंगू से संक्रमित हैं उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-122 निवासी 28 वर्षीय होम्योपैथिक डॉक्टर अक्षिता सिंह की सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 400 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें 150 डेंगू के एक्टिव मरीज है. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं. डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक करीब 100 से अधिक लोगों को डेंगू के संबंध में नोटिस जारी की गई है, जहां लार्वा पाया गया है. अभियान लगातार जारी है. इस दौरान कमियां पाए जाने पर नोटिस दिए जाने के साथ जुर्माना भी किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का लोगों से आह्वान: डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि डेंगू का लार्वा पाए जाने पर अब तक अलग-अलग संस्थाओं पर करीब 35000 से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि डेंगू से जनपद में अभी तक यह पहली मौत है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से आह्वान किया है कि कहीं पर भी पानी जमा न होने दें, जिससे डेंगू के मच्छरों को बढ़ावा मिल सकें. सुबह और शाम के वक्त बच्चों को पूरी शरीर के कपड़े पहनाएं, ताकि मच्छर न काट सकें.
ये भी पढ़ें: