नई दिल्ली: पहाड़गंज इलाके में सोमवार रात बल्ब बदलने को लेकर हुआ विवाद एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ. इस विवाद में ससुर ने चाकू मारकर अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद थाने जाकर उसने सरेंडर कर दिया.
पुलिस के अनुसार इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी आरोपी के पास से बरामद हो गया है.
जानकारी के अनुसार नीरज नाम की महिला की शादी लगभग 10 साल पहले पहाड़गंज इलाके में हुई थी, शादी के बाद से ही पति के साथ उसके संबंध ठीक नहीं थे. इसकी वजह से अक्सर दोनों के बीच में झगड़ा हुआ करते थे. झगड़े कुछ इस कदर बढ़ें की, कुछ साल पहले महिला का पति घर छोड़कर चला गया और वह गुड़गांव में रहने लगा. वहीं महिला अपने ससुर भगतराम के साथ पहाड़गंज में रह रही थी.
बल्ब बदलने से शुरू हुआ विवाद
इसी क्रम में सोमवार रात लगभग 10 बजे महिला के ससुर ने किचन का बल्ब सीढ़ी पर लगा दिया था. इस बात को लेकर महिला नीरज ने आपत्ति जताई, जिस पर उनके बीच झगड़ा होने लगा. बात इस कदर बढ़ी कि भगतराम ने किचन से चाकू उठाकर बहू के गर्दन पर वार कर दिया. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद भगत राम खुद थाने पहुंचा और वहां जाकर उसने बताया कि उसने बहू की हत्या कर दी है. पहले तो पुलिस को विश्वास नहीं हुआ लेकिन पुलिस जब उसके साथ उसके घर पहुंची तो उसकी बात सच निकली.
बहू से अक्सर होते थे झगड़े
आरोपी भगत राम ने पुलिस को बताया कि बहू की वजह से पहले ही उनका बेटा घर छोड़ कर चला गया था. लेकिन वह जबरन उनके घर में रह रही थी. इस बात को लेकर पहले भी कई बार उनके बीच झगड़ा हो चुका था. सोमवार रात भी छोटी सी बात पर बहू झगड़ने लगी तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने चाकू मारकर नीरज को मौत के घाट उतार दिया.