नई दिल्ली: श्री सम्मेद शिखर जी को बचाने के लिए 26 दिसंबर से चल रहे आमरण अनशन को 16 जनवरी 2023 तक के लिए स्थगित करने का ऐलान विश्व जैन संगठन ने किया है. संगठन की ओर से ऋषभ विहार जैन मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के अध्यक्ष और आमरण अनशन पर बैठे संजय जैन ने यह जानकारी दी.
जैन ने बताया कि BJP सांसद मनोज तिवारी ने आमरण अनशन स्थल पर आकर बताया कि केंद्रीय वन मंत्री ने 15 दिन में मांगों को मानने की सार्वजनिक घोषणा की गई, जिसके बाद आमरण अनशन 16 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. (Jain community fast unto death postponed till January 16)
उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर से जारी हमारे अनशन में सभी धर्मों के लोग आए और सभी ने हमारी मांगों का समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि हम अपनी मांगों को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं और न ही किसी को ऐसा करने देंगे. हमारी मांग पूरी तरह से धार्मिक है और इसे धार्मिक ही रहने देना चाहते हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जैन समाज देश की जीडीपी में 24 से 27 फीसदी का योगदान देता है लेकिन जिस तरह से हमारी उपेक्षा की जा रही है उससे हम आहत हैं. लेकिन मजबूर नहीं है. हमारी संस्कृति और धार्मिक स्थलों पर कोई अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.
संजय जैन ने कहा कि झारखंड सरकार से गजट नोटिफिकेशन रद्द कर पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित करवाने के खिलाफ मंगलवार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देंगे. संजय जैन ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर को पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित कराने के संबंध में मुंबई के प्रसिद्ध आजाद मैदान में 4 जनवरी 2023 को आयोजित मुंबई जैन समाज द्वारा आयोजिर विशाल महारैली और सभा में सम्मिलित होंगे और दिन में ग्लोबल महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे.