नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : एनटीपीसी प्लांट के खिलाफ 24 गांव के किसानों का धरना (Farmers protest against NTPC plant) जारी है. किसान और महिलाएं रसूलपुर गांव के पास टेंट लगाकर कई दिनों से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले के कई किसान संगठन उनको समर्थन दे चुके हैं. रविवार को किसानों ने चेतावनी दी थी कि अगर एनटीपीसी के अधिकारियों ने सोमवार तक उनकी मांगें नहीं मानी तो वे जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे. सोमवार शाम प्रशासनिक अधिकारी किसानों के पास पहुंचे और उनसे एक और दिन का समय मांगा है.
ये भी पढ़ें : बोले बाबा रामदेव- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिन्द, सिर तन से जुदावालों के लिए मोदी-शाह ही काफी'
एनटीपीसी प्लांट पर एक नवंबर को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज करते हुए महिलाओं पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार की थी. इस दौरान पुलिस ने 500 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और 12 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तभी से किसान व महिलाएं रसूलपुर गांव के पास टेंट लगाकर कई दिनों से अपना धरना प्रदर्शन (Farmers Protest in Rasulpur village ) कर रहे हैं. जिले के कई किसान संगठन उनको समर्थन दे चुके हैं.
सोमवार शाम तीन बजे सिटी मजिस्ट्रेट धरना दे रहे किसानों के पास पहुंचे और इस उन्होंने किसानों से बातचीत की. किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. सिटी मजिस्ट्रेट ने उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों के सामने रखने के लिए किसानों से 24 घंटे का समय मांगा है.
किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता है तो वे बुधवार को धरना स्थल से सीधा जिलाधिकारी कार्यालय के लिए कूच करेंगे और फिर वहीं धरने पर बैठेंगे. किसानों ने महापंचायत में प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए. किसानों पर फर्जी मुकदमेें को तत्काल रुप से वापस लिया जाए. लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप