नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार हमारे ऊपर जबरदस्ती तीन काले कानून थोप रही है. इससे ना तो हमारी आय में वृद्धि होगी ना ही हमें किसी प्रकार का लाभ होगा.
किसानों का कहना है कि इन कानूनों के लागू हो जाने से हमें कई प्रकार के दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसलिए हम गाजीपुर बॉर्डर पर हवन पूजन कर रहे हैं ताकि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे और सरकार तीनों काले कानून को वापस ले.
'जारी रहेगा प्रदर्शन'
किसानों ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो यह प्रदर्शन चलता रहेगा. हम अपनी पूरी तैयारी के साथ आए हैं. किसान नेताओं की अधिकारियों के साथ लगातार वार्ता हो रही है और 3 तारीख को भी हमें वार्ता के लिए बुलाया गया है. अगर उस वार्ता में भी कोई नतीजा नहीं निकलता है तो हमारा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.