नई दिल्ली :दिल्ली देहात के विकास के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सहचेवा के अनुरोध पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा 800 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, जिसको लेकर यहां के किसान काफी खुश है. इस बावत रविवार को दिल्ली देहात के सैकड़ों किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने वीरेंद्र सचदेवा से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही माननीय उपराज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदौलिया, किसना मोर्चा प्रभारी राजकुमार बल्लन, मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत सहित दिल्ली देहात के प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे.
किसान प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुऐ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर बैठी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के किसानों के साथ हमेशा से ही सौतेला व्यवहार किया और विकास के लिए कोई भी अहम कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उपराज्यपाल वीके सक्सेना का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने दिल्ली के किसानों की तकलीफों को समझा और दिल्ली देहात के विकास के लिए 800 करोड़ रुपए की राशि को डीडीए के माध्यम से उपलब्ध करवाया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जानना चाहती है कि चाहें ग्रामीण आंचल का विकास हो, फसल नुकसान अथवा जमीन अधिग्रहण मुआवज़ा हो या फिर परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधा सभी में केजरीवाल सरकार ग्रामीणों की उपेक्षा क्यों करती है. दिल्ली देहात के लोग 2014 से ही खुद को उपेक्षित मानते हैं और सभी केजरीवाल सरकार से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि गांव की लैंड पूलिंग आदि 20 अन्य विषयों पर चर्चाएं और वायदे तो केजरीवाल सरकार ने खूब किये, लेकिन कभी भी इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जल्द ही हम किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल को मिलकर भी उनका धन्यवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें :क्या अरविंद केजरीवाल को देश की न्याय पालिका पर भरोसा नहीं है: वीरेंद्र सचदेवा
ये भी पढ़ें :एशियन गेम्स में भारत ने लगाया मेडल जीतने का शतक, दिल्ली बीजेपी ने मनाया जश्न