किसानों का चक्काजाम भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सरकार अभी भी सतर्क दिख रही है. सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगा.
Chakkajam Live update: किसानों का चक्का जाम खत्म, बंद मेट्रो स्टेशन के गेट खुले, इंटरनेट बंद - किसान आंदोलन लाइव
16:12 February 06
इंटरनेट बंद
16:04 February 06
मेट्रो स्टेशन के गेट खुले
किसानों के चक्काजाम के चलते सुरक्षा कारणों के कारण जिन 10 मेट्रो स्टेशन्स के गेटों को बंद किया था उसे अब खोल दिया गया है.
15:15 February 06
चक्का जाम खत्म
किसानों का चक्का जाम खत्म हो गया है. ये चक्काजाम शांतिपूर्ण ही रहा.
13:29 February 06
राकेश टिकैत
BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में किसानों का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी से किसानों को जोड़ेंगे. नए युग का जन्म होगा.
12:51 February 06
शहीदी पार्क
मध्य जिला के शहीदी पार्क पर शनिवार दोपहर कुछ संगठन किसान कानून को वापस लेने की मांग के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे. इनमें पुरुष एवं महिलाएं शामिल थे. उनके यहां आते ही पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया और बस में बिठाकर ले गई. महज 15 मिनट के भीतर 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और फिलहाल शहीदी पार्क पर हालात सामान्य बने हुए हैं. अब तक कुल 60 लोग हिरासत में लिए गए हैं
12:05 February 06
चक्का जाम शुरू
देश के विभिन्न इलाकों में किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है.
10:42 February 06
कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश पर 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. इनमें खान मार्केट, नेहरू प्लेस, मंडी हाउस, आईटीओ, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से न तो यात्री अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर निकल सकेंगे.
09:47 February 06
50 हजार जवान तैनात
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस के लगभग 50,000 जवान तैनात हैं. किसी भी गड़बड़ी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को प्रवेश और निकास के लिए अलर्ट पर रखा गया है.
09:46 February 06
हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट बंद
दिल्ली-हरियाणा का सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र है. यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर ये कदम उठाया गया था.वहीं सरकार ने हरियाण मेे इंटरनेट बंद करने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. सरकार ने हरियाणा के दो जिलों, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 6 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है.
09:44 February 06
नोएडा
गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. फिलहाल किसी संगठन ने जिले में चक्का जाम की बात नहीं कही है, लेकिन पुलिस एहतिहातन सतर्कता बरत रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की है.
09:42 February 06
दिल्ली में सुरक्षा सख्त
गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी. जिससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसानों के 6 फरवरी को होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.
09:38 February 06
गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
गाजियाबाद में भले ही किसान नेताओं ने चक्का जाम को लेकर ये कह दिया हो कि यूपी और उत्तराखंड में सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. लेकिन पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है. गाजियाबाद में एहतियातन तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. एसपी देहात ने इस बारे में जानकारी दी.
09:36 February 06
सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त
दिल्ली पुलिस ने किसानों के चक्का जाम को देखते हुए पहले ही मजबूती के साथ सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. इस बैरिकेडिंग में लोहे के बड़े-बड़े सरिये, नुकीले तार, सड़क में खाई खोदकर कंक्रीट के साथ दबाए गए हैं. बैरिकेडिंग दिल्ली के सभी बॉर्डर पर की गई है जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं.
09:35 February 06
राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 6 फरवरी को चक्का जाम नहीं किया जाएगा. किसान केवल जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है इसलिए दिल्ली आने के लिए तैयार रहेंगे. दिल्ली को पहले से ही सरकार ने जाम कर रखा है. इसलिए दिल्ली में भी किसानों द्वारा चक्का जाम नहीं किया जाएगा.
09:34 February 06
सिंघू बॉर्डर
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पहले ही 6 फरवरी को चक्का जाम का एलान कर चुके हैं. पूरे देश में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा. यदि इस दौरान कुछ अव्यवस्था होती है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी. आंदोलन में आगे की रणनीति पर बात करते हुए किसान नेता ने बताया कि पहले चक्का जाम, उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. अब किस प्रकार से आंदोलन को आगे बढ़ाना है यह किसान नेता साथ बैठकर तय करेंगे.
09:31 February 06
भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि आज किसान तीन घंटे के लिए अपने खेतों से निकलकर सड़क पर बैठेगा और चक्का जाम करेगा साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. किसानों का चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहेगा. चक्का जाम के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम के दौरान किसानों का किसी को भी परेशान करने का कोई मंशा नहीं है.
09:03 February 06
किसानों का आज चक्का जाम
-
Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
— ANI (@ANI) February 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy
">Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLySecurity tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 73वें दिन में प्रवेश कर गया है. सरकार पर कानून वापसी को लेकर दबाव बनाने को आज किसान देशभर में चक्काजाम करने जा रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.
16:12 February 06
इंटरनेट बंद
किसानों का चक्काजाम भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सरकार अभी भी सतर्क दिख रही है. सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगा.
16:04 February 06
मेट्रो स्टेशन के गेट खुले
किसानों के चक्काजाम के चलते सुरक्षा कारणों के कारण जिन 10 मेट्रो स्टेशन्स के गेटों को बंद किया था उसे अब खोल दिया गया है.
15:15 February 06
चक्का जाम खत्म
किसानों का चक्का जाम खत्म हो गया है. ये चक्काजाम शांतिपूर्ण ही रहा.
13:29 February 06
राकेश टिकैत
BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में किसानों का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी से किसानों को जोड़ेंगे. नए युग का जन्म होगा.
12:51 February 06
शहीदी पार्क
मध्य जिला के शहीदी पार्क पर शनिवार दोपहर कुछ संगठन किसान कानून को वापस लेने की मांग के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे. इनमें पुरुष एवं महिलाएं शामिल थे. उनके यहां आते ही पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया और बस में बिठाकर ले गई. महज 15 मिनट के भीतर 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और फिलहाल शहीदी पार्क पर हालात सामान्य बने हुए हैं. अब तक कुल 60 लोग हिरासत में लिए गए हैं
12:05 February 06
चक्का जाम शुरू
देश के विभिन्न इलाकों में किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है.
10:42 February 06
कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश पर 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. इनमें खान मार्केट, नेहरू प्लेस, मंडी हाउस, आईटीओ, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से न तो यात्री अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर निकल सकेंगे.
09:47 February 06
50 हजार जवान तैनात
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस के लगभग 50,000 जवान तैनात हैं. किसी भी गड़बड़ी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को प्रवेश और निकास के लिए अलर्ट पर रखा गया है.
09:46 February 06
हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट बंद
दिल्ली-हरियाणा का सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र है. यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर ये कदम उठाया गया था.वहीं सरकार ने हरियाण मेे इंटरनेट बंद करने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. सरकार ने हरियाणा के दो जिलों, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 6 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है.
09:44 February 06
नोएडा
गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. फिलहाल किसी संगठन ने जिले में चक्का जाम की बात नहीं कही है, लेकिन पुलिस एहतिहातन सतर्कता बरत रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की है.
09:42 February 06
दिल्ली में सुरक्षा सख्त
गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी. जिससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसानों के 6 फरवरी को होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.
09:38 February 06
गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
गाजियाबाद में भले ही किसान नेताओं ने चक्का जाम को लेकर ये कह दिया हो कि यूपी और उत्तराखंड में सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. लेकिन पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है. गाजियाबाद में एहतियातन तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. एसपी देहात ने इस बारे में जानकारी दी.
09:36 February 06
सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त
दिल्ली पुलिस ने किसानों के चक्का जाम को देखते हुए पहले ही मजबूती के साथ सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. इस बैरिकेडिंग में लोहे के बड़े-बड़े सरिये, नुकीले तार, सड़क में खाई खोदकर कंक्रीट के साथ दबाए गए हैं. बैरिकेडिंग दिल्ली के सभी बॉर्डर पर की गई है जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं.
09:35 February 06
राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 6 फरवरी को चक्का जाम नहीं किया जाएगा. किसान केवल जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है इसलिए दिल्ली आने के लिए तैयार रहेंगे. दिल्ली को पहले से ही सरकार ने जाम कर रखा है. इसलिए दिल्ली में भी किसानों द्वारा चक्का जाम नहीं किया जाएगा.
09:34 February 06
सिंघू बॉर्डर
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पहले ही 6 फरवरी को चक्का जाम का एलान कर चुके हैं. पूरे देश में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा. यदि इस दौरान कुछ अव्यवस्था होती है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी. आंदोलन में आगे की रणनीति पर बात करते हुए किसान नेता ने बताया कि पहले चक्का जाम, उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. अब किस प्रकार से आंदोलन को आगे बढ़ाना है यह किसान नेता साथ बैठकर तय करेंगे.
09:31 February 06
भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि आज किसान तीन घंटे के लिए अपने खेतों से निकलकर सड़क पर बैठेगा और चक्का जाम करेगा साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. किसानों का चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहेगा. चक्का जाम के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम के दौरान किसानों का किसी को भी परेशान करने का कोई मंशा नहीं है.
09:03 February 06
किसानों का आज चक्का जाम
-
Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
— ANI (@ANI) February 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy
">Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLySecurity tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
— ANI (@ANI) February 6, 2021
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 73वें दिन में प्रवेश कर गया है. सरकार पर कानून वापसी को लेकर दबाव बनाने को आज किसान देशभर में चक्काजाम करने जा रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.