नई दिल्लीः राजघाट पर उपवास कर रहे राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. बता दें कि राजघाट पर उपवास कर रहे राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने दरियागंज से हिरासत में लिया था. जानकारी के अनुसार, विभिन्न किसान संगठन केंद्र सरकार द्वारा किसान के लिए लाए गए तीन कानून का विरोध कर रहे थे.
राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट भी इसके विरोध में थे. बता दें कि शनिवार सुबह वह अपने कुछ साथियों सहित राजघाट पर पहुंचे और वहां उपवास पर बैठ गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं गए तो, उन्हें समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया गया. पुलिस राजघाट से उन्हें मध्य जिला के दरियागंज थाने में ले गई, जहां अभी उन्हें रखा गया.
वहीं किसान नेता रामपाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह सुबह 10 बजे राजघाट के पास पहुंच गए थे. कुल पांच लोग उनके साथ थे. उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर दो मिनट का मौन करने के बाद शांतिपूर्वक उपवास शुरू किया. लेकिन कुछ देर बाद वहां पुलिसकर्मी आ गए और उन्हें अपने साथ थाने ले गए. उन्हें लगभग 6 घंटे तक थाने में रखने के बाद रात 9 बजे पुलिस ने छोड़ दिया है.