नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर और मुम्बई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के समर्थन में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आए हैं. समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर लगे आरोप के बाद कल रात दिल्ली पहुंचे थे. आज उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में डीजी से मिलना है.
समीर वानखेड़े को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में आना है. हालांकि अभी तक वो यहां नहीं पहुंचे हैं. लेकिन उनके समर्थन में कुछ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस हाथों में विभिन्न तरह के पोस्टर लेकर पहुंचे थे. यह सभी समीर वानखेड़े का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के समर्थन में हिन्दू सेना, एनसीबी दफ्तर के बाहर लगाये बोर्ड
समर्थकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो खुद अपनी बेटी की शादी एक ड्रग माफिया से कराया है वो देश के लिए क्या सोचेगा. इनका ये भी आरोप है कि एक ईमानदार ऑफिसर ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहा है तो जानबूझकर उसको और उसके परिवार पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. समर्थकों की मांग है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नबाब मलिक को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि उन्होंने झूठे कागज बनवाकर ट्वीट किया है और संजीव वानखेड़े पर झूठे आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Drugs Case: रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच दिल्ली NCB ऑफिस पहुंचे समीर वानखेड़े
मुंबई क्रूज पर ड्रग्स मामले में NCB ने छापा मारा था और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद से इस हाई प्रोफ़ाइल मामले के कारण पूरा बॉलीवुड हिला हुआ है. जबसे ये हाई प्रोफ़ाइल मामला आया है तभी से महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक खुलकर समीर वानखेड़े पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं. वैसे NCB भी समीर वानखेड़े के ऊपर जांच बैठा दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप