ETV Bharat / state

बिटकॉइन के जरिये दो हजार करोड़ की ठगी करने के आरोपी से मांगी गई रंगदारी

एक ठग जिस पर दो हजार करोड़ की ठगी करने का आरोप है. उसे एक अंजान नंबर से कॉल आता है, अपशब्द कहे जाते हैं, धमकी दी जाती है और फिर रंगदारी मांगी जाती है और ऐसा नहीं करने पर उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है. पढ़िये पूरी ख़बर...

bitcoin
बिटकॉइन
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्ली: बिटकॉइन के जरिये दो हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपी अमित भारद्वाज से रंगदारी मांगी गई है. कॉल करने वाले ने अपने तीन लोगों को रंगदारी की रकम देने के लिए कहा है. रकम नहीं मिलने पर उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. अमित भारद्वाज की शिकायत पर स्पेशल सेल ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में अमित भारद्वाज ने बताया कि उसे किसी शख्स ने कॉल कर अपशब्द कहे. उसने धमकाया कि वह कॉल को न काटे. उसने बिना अपनी पहचान बताए तीन लोगों को रंगदारी देने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि वह उनके इशारे पर ही कॉल कर रहा है और ऐसा नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. फिलहाल इस शिकायत पर स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर ली है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिये ये धमकी दी गई है. इसे लेकर स्पेशल सेल टेक्निकल जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस और बोनस की रकम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

सूत्रों के अनुसार अमित भारद्वाज ने लगभग एक साल पहले भी ऐसी ही एक FIR स्पेशल सेल में दर्ज करवाई थी. इसमें बताया गया था कि बिहार के एक राजनेता ने कॉल कर उसे धमकी दी है. उसने जिन तीन लोगों को रंगदारी देने के लिए कहा था, इस बार भी उन्हीं तीन लोगों के नाम कॉल करने वाले ने लिए हैं. हालांकि अभी तक इस पुराने मामले में भी स्पेशल सेल द्वारा कोई खास जांच नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा ट्विन टावर मामला : जांच के लिए नोएडा प्राधिकरण पहुंची एसआईटी

बता दें कि अमित भारद्वाज ने साल 2014 में अपना बिटकॉइन माइनिंग ऑपरेशन शुरू किया था. आरोप है कि मोटे मुनाफे का लालच देकर उसने 8 हजार से ज्यादा लोगों से अपनी कंपनी में रुपये लगवाए. लगभग 2000 करोड़ रुपये इकट्ठा होने के बाद वह फरार हो गया था. जून 2018 में उसे उसके भाई विवेक भारद्वाज सहित IGI एयरपोर्ट से पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ पुणे के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली और बेंगलुरु में भी FIR दर्ज है. इन मामलों में स्वास्थ्य का हवाला देकर उसे अदालत से जमानत मिली हुई है.

नई दिल्ली: बिटकॉइन के जरिये दो हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपी अमित भारद्वाज से रंगदारी मांगी गई है. कॉल करने वाले ने अपने तीन लोगों को रंगदारी की रकम देने के लिए कहा है. रकम नहीं मिलने पर उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. अमित भारद्वाज की शिकायत पर स्पेशल सेल ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में अमित भारद्वाज ने बताया कि उसे किसी शख्स ने कॉल कर अपशब्द कहे. उसने धमकाया कि वह कॉल को न काटे. उसने बिना अपनी पहचान बताए तीन लोगों को रंगदारी देने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि वह उनके इशारे पर ही कॉल कर रहा है और ऐसा नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. फिलहाल इस शिकायत पर स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर ली है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिये ये धमकी दी गई है. इसे लेकर स्पेशल सेल टेक्निकल जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस और बोनस की रकम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

सूत्रों के अनुसार अमित भारद्वाज ने लगभग एक साल पहले भी ऐसी ही एक FIR स्पेशल सेल में दर्ज करवाई थी. इसमें बताया गया था कि बिहार के एक राजनेता ने कॉल कर उसे धमकी दी है. उसने जिन तीन लोगों को रंगदारी देने के लिए कहा था, इस बार भी उन्हीं तीन लोगों के नाम कॉल करने वाले ने लिए हैं. हालांकि अभी तक इस पुराने मामले में भी स्पेशल सेल द्वारा कोई खास जांच नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा ट्विन टावर मामला : जांच के लिए नोएडा प्राधिकरण पहुंची एसआईटी

बता दें कि अमित भारद्वाज ने साल 2014 में अपना बिटकॉइन माइनिंग ऑपरेशन शुरू किया था. आरोप है कि मोटे मुनाफे का लालच देकर उसने 8 हजार से ज्यादा लोगों से अपनी कंपनी में रुपये लगवाए. लगभग 2000 करोड़ रुपये इकट्ठा होने के बाद वह फरार हो गया था. जून 2018 में उसे उसके भाई विवेक भारद्वाज सहित IGI एयरपोर्ट से पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ पुणे के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली और बेंगलुरु में भी FIR दर्ज है. इन मामलों में स्वास्थ्य का हवाला देकर उसे अदालत से जमानत मिली हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.