नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दिल्ली सरकार (Delhi Government) के द्वारा वित्त पोषित 28 से कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को 3 महीने का फिर से एक्सटेंशन (extension) दिया गया है. इस संबंध में असिस्टेंट रजिस्ट्रार (assistant registrar) कॉलेज के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया आपदा को देखते हुए 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को अगले 3 महीने एक्सटेंशन दिया जाता है. वहीं दिल्ली सरकार से गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के लिए नाम भेजने का आग्रह भी किया गया है. वहीं इस संबंध में आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन (Delhi Teachers Association) के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि पिछले दिनों डीटीए (DTA) के एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात कर एक्सटेंशन देने की मांग की थी.
गवर्निंग बॉडी को मिला 28 दिन का एक्सटेंशन
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) प्रशासन के द्वारा दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को एक पत्र लिख कोरोना का हवाला देते हुए गवर्निंग बॉडी को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. इसके तहत अब गवर्निंग बॉडी का कार्यकाल 13 सितंबर 2021 तक होगा.
ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) प्रशासन ने दिल्ली सरकार से इस नोटिफिकेशन के तहत 50 फ़ीसदी सदस्यों के गवर्निंग बॉडी के लिए नाम मांगे हैं.
ये भी पढ़ें-DU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति
इस दौरान आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन (DTA) के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों में वरिष्ठ शिक्षाविद, डॉक्टर, संस्कृतकर्मी, पत्रकार, क्या लावा अकादमी के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का ही नाम भेजें ताकि कॉलेजों को स्तरीय प्रशासनिक नेतृत्व मिल सके.
ये भी पढ़ें-बोर्ड से प्राप्त अंकों के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में मिलेगा दाखिला : कुलपति