नई दिल्ली:दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में आगामी 13 मई तक 19 चित्रकारों द्वारा सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह आयोजन त्रिवेणी कला संगम के आर्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया है. प्रदर्शनी में अद्भुद चित्रकारी के साथ वेस्ट मटेरियल से बने कुछ चित्रों और मूर्तिकलाओं को भी प्रदर्शित किया गया है.
आर्टिस्ट ऋतू में बताया कि वह पिछले 10 सालों से त्रिवेणी कला संगम में आर्ट कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में नामी आर्टिस्ट की आर्ट को दर्शाया गया है. साथ ही नए उभरते हुए चित्रकारों की आर्ट को लगाया गया है. इस प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रकला के चित्रकारों ने चित्रकार रामेश्वर भूटा के दिशा निर्देश में आर्ट करना सीखा है. ऋतू ने अपनी एक चित्रकला का विवरण देते हुए बताया कि इस आर्ट को उन्होंने रेथेमिंग द लॉस्ट स्पेस नाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, 25 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
ऋतू में बताया कि जिस तरह देश में उद्योगीकरण में विकास हो रहा है. इससे सबसे ज्यादा प्रकृति को नुकसान हो रहा है. लगातार पेड़ पौधों को कटा जा रहा है. उन्होंने प्रकर्ति के इस दर्द को ही अपनी चित्रकारी में दर्शाना का प्रयास किया है. प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों में ऐक्रेलिक, आयल, चारकोल, पेंसिल और पेस्टल कलर का इस्तेमाल किया गया है. त्रिवेणी कला संगम में पीछे 25 सालों से वहीं के आर्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस तरह कि सामूहिक आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के दौरान भी सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें: National Technology Day : इस बात से प्रभावित होकर पूर्व प्रधानमंत्री ने दिया था प्रौद्योगिकी दिवस मनाने का सुझाव