नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS अपनी स्थापना का 66वीं सालगिरह मना रहा है. ड्राई बायो केमिस्ट्री लैब का उद्घाटन इस अवसर को विशेष बनाता है. देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया में AIIMS के लैबोरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट में ड्राई बायो केमिस्ट्री लैब का वर्चुअल उद्घाटन किया. आज हम आपको सीधे ड्राई बायो केमिस्ट्री लैब लिये चलता हूं, जहां की तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी.
इस डिपार्टमेंट के अतिरिक्त प्रोफेसर एवं लैब इंचार्ज डॉक्टर श्याम प्रकाश लैब में नई लगी मशीनें किस तरह काम करती हैं और इनके इस्तेमाल से कैसे एक दिन में 50 हजार से ज्यादा लगभग 200 तरह की अलग-अलग जांच की जा सकती है और इसकी रिपोर्ट केवल दो घंटे में ही तैयार की जा सकती है. उसके बारे में बता रहे हैं.
डॉ. श्याम प्रकाश लैबोरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट के अतिरिक्त प्रोफेसर हैं. इसके अलावा इमरजेंसी एंड वार्ड 24x7 लैब के फैकल्टी इंचार्ज हैं. डॉ. प्रकाश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए ऑटोमेटेड ड्राई केमिस्ट्री लैब से बताया कि यह मशीन मरीजों के लिए एक तरह से वरदान है क्योंकि इसमें जांच की रिपोर्ट केवल दो घंटे में ही प्राप्त की जा सकती है, जिससे मरीजों को इलाज में आसानी होगी. इस विशेष मशीन से 56 पैरामीटर पर लगभग 200 तरह की जांच की जा सकती है. चाहे किसी भी प्रकार की जांच क्यों न हो. इलेक्ट्रोलाइट, हेपेटाइटिस, वायरोलॉजी, एचआईवी, कैंसर समेत हर तरह की जांच इस लैब में की जाती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS करेगा मानसिक रोगियों का मोबाइल ऐप के जरिए इलाज
डॉ. प्रकाश ने बताया कि जांच रिपोर्ट में देरी नहीं की जाती है. ड्राई केमिस्ट्री लैब में किसी भी तरह की जांच की रिपोर्ट सिर्फ दो घंटे में ही तैयार हो जाती है. किसी भी 24 घंटे वार्ड के पेशेंट हो या इमरजेंसी के पेशेंट हों सैंपल देने के बाद सिर्फ दो घंटे में ही वह अपनी रिपोर्ट अपनी विशेष यूजर आईडी नंबर पर देख सकते हैं. साथ ही रिपोर्ट इलाज कर रहे डॉक्टर के पास भी पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें- Oxford University से आगे दिल्ली AIIMS, दुनिया का 23वां बेस्ट मेडिकल स्कूल
ऑटोमेटेड ड्राई केमिस्ट्री लैब की क्षमता के बारे में बताते हुए डॉ. प्रकाश ने बताया कि इस मशीन की प्रति घंटे जांच करने की क्षमता 2,500 सैंपल है और एक दिन में इस मशीन से 50,000 से ज्यादा टेस्ट किए जा सकते हैं. इस लैब में क्लिनिकल केमेस्ट्री, हार्मोन, लिपिड प्रोफाइल, इम्यूनोलॉजी एवं सीरोलॉजी समेत हर तरह की टेस्ट यहां की जाती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली : AIIMS में शुरू हुआ बच्चों को टीका देने का ट्रायल
डॉ. प्रकाश ने इस मशीन की खासियत बताते हुए कहा कि ऑटोमेटेड ड्राई केमिस्ट्री लैब एनवायरमेंट फ्रेंडली है. इसमें पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इस लिहाज से देखा जाए तो हर रोज यहां 25 हजार लीटर से ज्यादा पानी बचाते हैं. साथ ही इसमें हानिकारक रसायनों का भी प्रयोग नहीं होता जिससे पर्यावरण को नुकसान होने का भी कोई खतरा नहीं है.