ETV Bharat / state

झंडेवालान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं, दर्शन के लिये करना होगा नियमों का पालन- DCP श्वेता चौहान - Exclusive conversation with DCP Shweta Chauhan

सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी झंडेवालान मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने नवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि मंदिर में दर्शन के दौरान भक्तों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. नियमों का पालन करवाने के लिये पुलिस पूरी तरह तैनात होगी.

central_dcp_shweta_chauhan
DCP श्वेता चौहान से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:22 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में इस बार नवरात्रों पर श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई है, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सख्त नियमों का पालन करना होगा. इसके लिये मंदिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को मंदिर प्रशासन और सेंट्रल डिस्ट्रिक पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की और नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई. इस बैठक में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान भी मौजूद रहीं, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

DCP श्वेता चौहान से खास बातचीत
DCP श्वेता चौहान ने कहा कि नवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु झंडेवालान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर बैठक की है, जिसमें व्यवस्था बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गयी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन होता रहे. साथ ही उन्होंने बताया मंदिर के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए आज बैठक में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.
श्वेता चौहान ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं है, जिससे कि सीधा कॉन्टेक्ट लोगों के बीच में न हो और सभी नियमों का पालन हो सके. इसके अलावा जो भी भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें मंदिर में रुकने की अनुमति नहीं होगी. सीधे दर्शन के बाद उन्हें बाहर भेजा जाएगा. साथ ही मंदिर में बार-बार सैनिटाइजेशन करवाए जाने की भी व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिर आने वाले भक्तों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा. इस तरह कोरोना की तमाम गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में इस बार नवरात्रों पर श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई है, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सख्त नियमों का पालन करना होगा. इसके लिये मंदिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को मंदिर प्रशासन और सेंट्रल डिस्ट्रिक पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की और नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई. इस बैठक में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान भी मौजूद रहीं, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

DCP श्वेता चौहान से खास बातचीत
DCP श्वेता चौहान ने कहा कि नवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु झंडेवालान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर बैठक की है, जिसमें व्यवस्था बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गयी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन होता रहे. साथ ही उन्होंने बताया मंदिर के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए आज बैठक में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.
श्वेता चौहान ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं है, जिससे कि सीधा कॉन्टेक्ट लोगों के बीच में न हो और सभी नियमों का पालन हो सके. इसके अलावा जो भी भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें मंदिर में रुकने की अनुमति नहीं होगी. सीधे दर्शन के बाद उन्हें बाहर भेजा जाएगा. साथ ही मंदिर में बार-बार सैनिटाइजेशन करवाए जाने की भी व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिर आने वाले भक्तों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा. इस तरह कोरोना की तमाम गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.