ETV Bharat / state

सरकार से नाराज होकर सड़कों के चक्कर लगा रहा ये पूर्व होमगार्ड

'नेताओं तुम्हारा बुरा हाल, गरीबों को बना रहे हो कंगाल' इन लाइनों को तख्तियों पर लिखकर दिल्ली का एक पूर्व होमगार्ड सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध जता रहा है.

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:23 AM IST

EX home guard protest in streets of delhi for job
पूर्व होमगार्ड बेरोजगारी को लेकर अनोखे तरीके से कर रहे हैं सरकार का विरोध

नई दिल्ली: खाकी वर्दी के साथ बैनर और तख्तियां लिए दिल्ली का एक पूर्व होमगार्ड इन दिनों सड़कों पर घूम रहा है. पिछले 17 सालों से ये बेरोजगारी का दर्द झेल रहा है. आरोप है कि सरकारों ने उसके और उसके हजारों साथियों के साथ धोखा किया है. अब उसे उसका हक मिलना चाहिए.

पूर्व होमगार्ड बेरोजगारी को लेकर अनोखे तरीके से कर रहे हैं सरकार का विरोध
रातों-रात नौकरी से हटा दिया गयादिल्ली के शाहपुरजट में रहने वाले डालचंद को 1991 में होमगार्ड भर्ती किया गया था. साल 2002 में उन्हें और उनके जैसे हजारों होमगार्ड्स को नौकरी से हटा दिया गया था.
EX home guard protest in streets of delhi for job
इन तख्तियों को लेकर घूम रहा है पूर्व होमगार्ड

रातों-रात नौकरी जाने के बाद हजारों होमगार्ड बेरोजगार हो गए, जिसमें डालचंद भी शामिल हैं. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि दिल्ली में मार्शल भर्ती किए जाएंगे और इसमें पूर्व होमगार्ड्स को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि इसमें भी डालचंद जैसे लोग खरे नहीं उतर रहे थे.

10वीं पास होने की शर्त
डालचंद कहते हैं कि वह पिछले 17 सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज सरकार होमगार्डों को वापस रखने का ऐलान तो करती है लेकिन उन्हें भी होमगार्ड की तरह ना लेकर, मार्शल के नाम से भर्ती किया जा रहा है. मार्शल के नाम से भर्ती किए जाने पर एक तो तनख्वाह कम है और उसमें भी 10वीं पास होने के शर्त है.

सड़कों पर भीख मांगने को तैयार डालचंद
दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूम कर डालचंद आम लोगों को अपने साथ इकट्ठा करना चाह रहे हैं. 1 दिसंबर को इस दिशा में उन्होंने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखने के बाद अब डालचंद दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगने के लिए भी तैयार हैं.

नई दिल्ली: खाकी वर्दी के साथ बैनर और तख्तियां लिए दिल्ली का एक पूर्व होमगार्ड इन दिनों सड़कों पर घूम रहा है. पिछले 17 सालों से ये बेरोजगारी का दर्द झेल रहा है. आरोप है कि सरकारों ने उसके और उसके हजारों साथियों के साथ धोखा किया है. अब उसे उसका हक मिलना चाहिए.

पूर्व होमगार्ड बेरोजगारी को लेकर अनोखे तरीके से कर रहे हैं सरकार का विरोध
रातों-रात नौकरी से हटा दिया गयादिल्ली के शाहपुरजट में रहने वाले डालचंद को 1991 में होमगार्ड भर्ती किया गया था. साल 2002 में उन्हें और उनके जैसे हजारों होमगार्ड्स को नौकरी से हटा दिया गया था.
EX home guard protest in streets of delhi for job
इन तख्तियों को लेकर घूम रहा है पूर्व होमगार्ड

रातों-रात नौकरी जाने के बाद हजारों होमगार्ड बेरोजगार हो गए, जिसमें डालचंद भी शामिल हैं. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि दिल्ली में मार्शल भर्ती किए जाएंगे और इसमें पूर्व होमगार्ड्स को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि इसमें भी डालचंद जैसे लोग खरे नहीं उतर रहे थे.

10वीं पास होने की शर्त
डालचंद कहते हैं कि वह पिछले 17 सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज सरकार होमगार्डों को वापस रखने का ऐलान तो करती है लेकिन उन्हें भी होमगार्ड की तरह ना लेकर, मार्शल के नाम से भर्ती किया जा रहा है. मार्शल के नाम से भर्ती किए जाने पर एक तो तनख्वाह कम है और उसमें भी 10वीं पास होने के शर्त है.

सड़कों पर भीख मांगने को तैयार डालचंद
दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूम कर डालचंद आम लोगों को अपने साथ इकट्ठा करना चाह रहे हैं. 1 दिसंबर को इस दिशा में उन्होंने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखने के बाद अब डालचंद दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगने के लिए भी तैयार हैं.

Intro:नई दिल्ली:
खाकी वर्दी के साथ बैनर और तख्तियां लिए दिल्ली का एक पूर्व होमगार्ड इन दिनों सड़कों पर घूम रहा है. पिछले 17 सालों से ये बेरोजगारी का दर्द झेल रहा है. आरोप है कि सरकारों ने उसके और उसके हजारों साथियों के साथ धोखा किया है. अब उसे उसका हक मिलना चाहिए.


Body:दिल्ली के शाहापुरजट में रहने वाले डालचंद को 1991 में होमगार्ड भर्ती किया गया था. साल 2002 में उन्हें और उनके जैसे हजारों होमगार्ड्स को नौकरी से हटा दिया गया था. रातों-रात नौकरी जाने के बाद हजारों होमगार्ड बेरोजगार हो गए जिसमें डालचंद भी शामिल हैं. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि दिल्ली में मार्शल भर्ती किए जाएंगे और इसमें पूर्व होमगार्ड्स को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि इसमें भी डालचंद जैसे लोग खरे नहीं उतर रहे थे.

डालचंद कहते हैं कि वह पिछले 17 सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज सरकार होमगार्डों को वापस रखने का ऐलान तो करती है लेकिन उन्हें भी होमगार्ड की तरह ना लेकर मार्शल के नाम से भर्ती किया जा रहा है. मार्शल के नाम से भर्ती किए जाने पर एक तो तनख्वाह कम है और उसमें भी 10वीं पास होने के शर्त है.


Conclusion:दिल्ली की सड़कों पर घूम कर डालचंद आम लोगों को अपने साथ इकट्ठा करना चाह रहे हैं. 1 दिसंबर को इस दिशा में उन्होंने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखने के बाद अब डालचंद दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगने के लिए भी तैयार हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.