नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर होम क्वारंटीन किए गए हर शख्स का अब सर्विलांस होगा. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वो हर शख्स का तकनीकी प्रयोग से सर्विलांस करे और स्वास्थ्य विभाग को इस प्रक्रिया में मदद करें.
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दिल्ली में जो 25 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, वहां प्रत्येक घर में हर व्यक्ति की कोरोना जांच करने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं. साथ ही होम क्वारंटीन किए गए प्रत्येक व्यक्ति का सर्विलांस करने और मेडिकल सुविधा बढ़ाने पर भी जोर दिया है.
'संक्रमितों को चिन्हित करना जरूरी'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने उपराज्यपाल को बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संक्रमित लोगों को चिन्हित करना सबसे जरूरी कदम है. अब टेस्ट किट की उपलब्धता पर्याप्त है और मास्क और वेंटिलेटर भी पर्याप्त उपलब्ध हैं.
'ली जाएगी मदद'
डॉक्टर्स को चिकित्सा की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसे में होम क्वारंटीन में भेजे गए हर शख्स की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, तभी जाकर सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं. गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आशा वर्कर्स और अवकाश प्राप्त डॉक्टर्स की भी सेवा ली जा सकती है.
मरीजों के लिए हैं 3734 बेड
दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी, सभी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना मरीजों के लिए 3734 बेड उपलब्ध हैं. संक्रमण के लिहाज से बनाए गए 25 हॉटस्पॉट को चिन्हित करने के बाद उसे घेर दिया गया है. नगर निगम वहां पर सैनिटाइज कर रहा है. बस स्टॉप, मार्केट, मदर डेयरी बूथ, टैक्सी स्टैंड भी सैनिटाइज किए जा रहे हैं.