नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में सिख समाज के लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सिख समाज के लोग गुरू नानक देव के 550वें जन्मदिन को अलग अलग तरीके से मना रहे हैं. इसी कड़ी में सिख समाज के लोगों को एक ढाई घंटे की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इस डॉक्यूमेंट्री का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट होकर रहना है.
लोगों ने की शिरकत
इस कार्यक्रम में कई नेताओं ने भी शिरकत की जिसमें सुखमिंदर पाल ग्रेवाल (नेशनल सेक्रेटरी ऑफ बीजेपी किसान मोर्चा), शिवचरण गोयल (मेंबर ऑफ सेक्स लेगीज रिलेटिव असेंबली ऑफ डेल्ही), एचएस हंस पाल (एक्स मेंबर ऑफ पार्लियामेंट) तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
इनके साथ ही साथ कई कलाकारों ने भी शिरकत की जिसमें उस्ताद अजमल खान, पंडित बिरजू महाराज, पंडित रंजन मिश्रा, पंडित साजन मिश्रा, पंडित भजन सोपोरी के साथ-साथ कई और भी गेस्ट मौजूद रहे.