नई दिल्ली: पूरा देश महात्मा गांधी के 150वीं जयंती मना रहा है. इस उपलक्ष्य में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें कई गणमान्य लोग सहित देश की जनता सम्मिलित हो रही है.
साथ ही आज से देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को भी बंद किया जा रहा है.
ईटीवी भारत ने लोगों से की बातचीत
इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने दुकानदारों और खरीदारों से बात की और जाना की सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद करने से उनके ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा.
वहीं एक केले की दुकान से केला खरीद रहे बुजुर्ग ने कहा कि यह कदम अच्छा है और हम इसका स्वागत करते हैं. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है सरकार ने इसको बंद करने के लिए जो फैसला लिया है वह अच्छा है.
पर्यावरण के लिए हानिकारक होती है प्लास्टिक
वहीं केले का दुकान लगाने वाले का कहना है कि सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बंद कर दिया है यह एक अच्छा कदम है और हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि पन्नी से बहुत प्रदूषण फैलता है और वह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है.
हालांकि, अभी जो थैला इस्तेमाल कर रहे हैं वह कपड़े का है और यह महंगा है जो 2 रुपये का एक मिलता है जबकि पन्नी का थैला 30 रुपये में 100 मिलता है. लेकिन हमें कीमत से कोई मतलब नहीं है. हम पर्यावरण की रक्षा के लिए इस नुकसान को झेल लेंगे और धीरे-धीरे इसको मैनेज कर लेंगे.