नई दिल्लीः शनिवार को ही ईटीवी भारत ने ओमवती का इलाज नहीं हो पाने की खबर चलाई थी, जिसका असर आज देखने को मिला. कैंसर पीड़ित मरीज ओमवती का इलाज ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में शुरू हो गया है. फिलहाल ओमवती का इलाज एक्शन कैंसर अस्पताल में शुरू किया गया है.
दरअसल ओमवती का पुत्र उसके इलाज के लिए दर-दर भटक रहा था, उसके पास अपनी मां का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में भर्ती करने से मना कर दिया था, जबकि उसके पास ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नौ बेड उपलब्ध थे. इसके अलावा तीन और अस्पतालों ने भी इलाज करने से मना कर दिया था.
नोडल अफसर ने लिया संज्ञान
ईटीवी पर खबर चलाने के बाद ईडब्ल्यूएस के नोडल अफसर डॉक्टर विकास चौधरी ने ओमवती को एक्शन कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. ओमवती का कैंसर एडवांस लेवेल का है, लिहाजा उसको इलाज की तत्काल जरूरत थी.
ये भी पढ़ेंः-दर-दर भटक रही कैंसर मरीज, EWS कैटेगरी में भर्ती नहीं कर रहे अस्पताल