नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पटपड़गंज इलाके स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद चेस्ट अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. साथ ही अस्पताल परिसर में लोगों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है. इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टर, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, पटपड़गंज वार्ड के बीजेपी पदाधिकारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-निजी में तब्दील हो रहे व्यवसायिक वाहन, सरकार को करोड़ों का नुकसान
बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी चेस्ट हस्पताल की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से जर्जर हो गई है. पानी और सीवर लाइन में भी लीकेज है, इसलिए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये में बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-शिक्षा निदेशालय पर निजी स्कूलों से भेदभाव करने का आरोप, DPA ने LG और CM को लिखा पत्र
बिपिन बिहारी ने कहा कि अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे. बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद चेस्ट अस्पताल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है. इस अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं.