नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक को 24 करोड़ 13 लाख रुपये का चूना लगाने वाले शख्स को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रदीप मित्तल भूमिका इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है और वर्ष 2013 में उसने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 करोड़ रुपये का लोन लिया था.
क्या है पूरा मामला..?
आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त डॉ. ओपी मिश्र ने बताया कि साल 2013 में प्रदीप मित्तल ने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 करोड़ रुपये का लोन लिया था. यह लोन कंपनी के गोदाम में रखे माल के अगेंस्ट दिया गया था और इसी लोन को लेकर बैंक के साथ धोखाधड़ी हुई है.
पंजाब नेशनल बैंक का आरोप है कि कंपनी ने साल 2014 में अपने गोदाम में रखा सारा माल बेच दिया और इसके बाद माल की स्टेटमेंट देने भी बंद कर दी. इसी माल के बदले पंजाब नेशनल बैंक ने साल 2013 में प्रदीप मित्तल को करीब 25 करोड़ का लोन दिया था. जब बैंक ने कंपनी के गोदाम की पड़ताल की, तो पाया वहां सिर्फ कुछ लाख का ही माल बचा था जबकि पूरा माल बेच दिया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद आरोपी प्रदीप मित्तल को गिरफ्तार किया गया था. जहां अदालत से उसे बेल मिल गई है. अब पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी है कि आखिर इस पूरे धोखाधड़ी के मामले में प्रदीप मित्तल के अलावा किन किन लोगों की संलिप्तता रही है.