ETV Bharat / state

Pollutiion in Delhi :पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्मॉग टॉवर बंद करने को लेकर सीएम को लिखा पत्र, बंद करने वाले अफसरों पर की कार्रवाई की मांग - environment minister wrote to delhi cm

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर स्मॉग टावर बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. दिल्ली में एक्यूआई लेवल पिछले 6 दिनों से लगातार 400 के पार है.cm arvind kejriwal,environment minister gopal rai, delhi pollution,environment minister wrote to delhi cm

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. राय ने पत्र लिखकर स्मॉग टावर को बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्मॉग टॉवर को बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रदूषण का लेवल 400 के पार: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते लेवल को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाजपा लगातार हमलावर है. इसी बीच दिल्ली में लगातार आज आठवें दिन भी प्रदूषण का ग्राफ काफी बढ़ गया है और इस समय दिल्ली में प्रदूषण का लेवल 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टॉवर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके बनाया गया था. स्मॉग टावर के अच्छे और बुरे परिणामों को लेकर स्टडी चल रही है.

पिछले 2 साल तक इसकी स्टडी होनी थी और इस बीच केंद्र सरकार ने पहली बार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आईएएस अश्विनी कुमार को उसका अध्यक्ष बना दिया. जब से आईएएस अश्विनी कुमार डीपीसीबी के अध्यक्ष बने हैं, इसके बाद से ही स्मोक टावर के लिए आवंटित दो करोड़ रुपए उन्होंने जारी नहीं की है और रोक लगा दी है. इसका परिणाम है कि आज दिल्ली का और देश का पहला स्मॉग टावर बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ निगम सख्त, कूड़ा जलाने पर 77 चालान काटे, 65 हजार का लगाया जुर्माना

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस पत्र में कई बातों का जिक्र किया है. स्मॉग टावर से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई लेवल पिछले 6 दिनों से लगातार 400 के पार है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जानबूझकर हरियाणा और यूपी से भेजी जा रही प्रदूषण फैलाने वाली बसें: गोपाल राय

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. राय ने पत्र लिखकर स्मॉग टावर को बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्मॉग टॉवर को बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रदूषण का लेवल 400 के पार: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते लेवल को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाजपा लगातार हमलावर है. इसी बीच दिल्ली में लगातार आज आठवें दिन भी प्रदूषण का ग्राफ काफी बढ़ गया है और इस समय दिल्ली में प्रदूषण का लेवल 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टॉवर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके बनाया गया था. स्मॉग टावर के अच्छे और बुरे परिणामों को लेकर स्टडी चल रही है.

पिछले 2 साल तक इसकी स्टडी होनी थी और इस बीच केंद्र सरकार ने पहली बार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आईएएस अश्विनी कुमार को उसका अध्यक्ष बना दिया. जब से आईएएस अश्विनी कुमार डीपीसीबी के अध्यक्ष बने हैं, इसके बाद से ही स्मोक टावर के लिए आवंटित दो करोड़ रुपए उन्होंने जारी नहीं की है और रोक लगा दी है. इसका परिणाम है कि आज दिल्ली का और देश का पहला स्मॉग टावर बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ निगम सख्त, कूड़ा जलाने पर 77 चालान काटे, 65 हजार का लगाया जुर्माना

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस पत्र में कई बातों का जिक्र किया है. स्मॉग टावर से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई लेवल पिछले 6 दिनों से लगातार 400 के पार है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जानबूझकर हरियाणा और यूपी से भेजी जा रही प्रदूषण फैलाने वाली बसें: गोपाल राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.