ETV Bharat / state

Air Pollution in Delhi: प्रदूषण के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों की मॉनिटरिंग को लेकर पर्यावरण मंत्री ने दिए सख्ती के आदेश - Air Pollution in Delhi

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर लगाए गए प्रतिबंध की मॉनिटरिंग को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रावदानों को सख्ती के लागू कराने के आदेश दिए. Air Pollution in Delhi, Environment Minister Gopal Rai

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर वायु प्रदूषण की चपेट में है. बीते 15 दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके की आबोहवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार होने पर ग्रेप 3 लागू कर दिया गया है. इसकी गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अहम बैठक बुलाई.

संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं. कहा कि जहां धूल न उड़े ऐसे आवश्यक निर्माण कार्यों को जारी रखने की इजाजत दी गई है. अगर संबंधित एजेंसी ऐसा नहीं करती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन आवश्यक परियोजनाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है, इन सभी एजेंसियों को धूल कण रोकने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उन्हें कड़ाई से पालन करना होगा. उसका पालन नहीं किए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

दूसरा ग्रेप 3 लागू होने के बाद जिन कार्यों को बंद किया जा रहा है उनमें बोरिंग, ड्रिलिंग, निर्माण और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, निर्माण ढहाना आदि शामिल है. परियोजना स्थलों पर भीतर कहीं भी निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक लगाई जा रही है. कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक लगाई गई है. टाइल्स, पत्थर आदि के काटने पर रोक लगाई जा रही है. वॉटरप्रूफ कार्यों पर रोक लगाई जा रही है. पेंटिंग, पॉलिशिंग और फर्निशिंग आदि पर रोक लगाई जा रही है. सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य, जिसमें फुटपाथ व रास्ते आदि को पक्का करना आदि शामिल है.

इंडोर साज-सज्जा काम करने की छूट

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर गैर-धूल पैदा करने वाली गतिविधियां जैसे कि प्लंबरिंग, इलेक्ट्रिक आदि के काम को जारी रखने की अनुमति होगी. सभी खनन गतिविधियां बंद रहेंगी.

हालात सामान्य होने तक BS3 और BS4 चार पहिया वाहनों पर पाबंदी

ग्रेप 3 लागू होने के बाद दिल्ली में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल के चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. इसको मॉनिटर करने के लिए परिवहन विभाग की 84 टीमें और ट्रैफिक विभाग की 284 टीमों को रोड पर उतारा गया है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

कनॉट प्लेस में बंद स्मॉग टावर पर बोले पर्यावरण मंत्री

आसपास की हवा को शुद्ध करने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिल्ली सरकार द्वारा स्मॉग टावर लगाया गया था. वह दिसंबर से बंद है. भाजपा द्वारा इसको लेकर सवाल उठाने पर आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली के अंदर दो स्मोक टावर स्थापित किए गए हैं. एक स्मॉग टावर आनंद विहार में जिसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी थी.

दूसरा कनॉट प्लेस में जिसकी जिम्मेदारी डीपीसीसी को दी गई थी. कनॉट प्लेस में यह स्मॉग टावर दिल्ली सरकार ने लगाया था. दोनों जगहों पर शुरू हुए स्मॉग टावर की दो साल तक मॉनिटरिंग होनी थी, उस रिपोर्ट के आधार पर आगे या फैसला लिया जाना है कि ऐसे टावर दिल्ली में अन्य जगहों पर लगाया जाए या नहीं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी दिसंबर महीने में गृह विभाग के सचिव अश्विनी कुमार को दी गई. उन्होंने स्मॉग टावर की मॉनिटरिंग करने वाली आईआईटी बॉम्बे को काम बंद करने का आदेश जारी किया. जिसके बाद से यह बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: आने वाले 15 दिन दिल्ली के लिए बेहद अहम, ग्रैप-3 लागू, जानिए अब क्या होगा?

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर वायु प्रदूषण की चपेट में है. बीते 15 दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके की आबोहवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार होने पर ग्रेप 3 लागू कर दिया गया है. इसकी गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अहम बैठक बुलाई.

संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं. कहा कि जहां धूल न उड़े ऐसे आवश्यक निर्माण कार्यों को जारी रखने की इजाजत दी गई है. अगर संबंधित एजेंसी ऐसा नहीं करती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन आवश्यक परियोजनाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है, इन सभी एजेंसियों को धूल कण रोकने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उन्हें कड़ाई से पालन करना होगा. उसका पालन नहीं किए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

दूसरा ग्रेप 3 लागू होने के बाद जिन कार्यों को बंद किया जा रहा है उनमें बोरिंग, ड्रिलिंग, निर्माण और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, निर्माण ढहाना आदि शामिल है. परियोजना स्थलों पर भीतर कहीं भी निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक लगाई जा रही है. कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक लगाई गई है. टाइल्स, पत्थर आदि के काटने पर रोक लगाई जा रही है. वॉटरप्रूफ कार्यों पर रोक लगाई जा रही है. पेंटिंग, पॉलिशिंग और फर्निशिंग आदि पर रोक लगाई जा रही है. सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य, जिसमें फुटपाथ व रास्ते आदि को पक्का करना आदि शामिल है.

इंडोर साज-सज्जा काम करने की छूट

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर गैर-धूल पैदा करने वाली गतिविधियां जैसे कि प्लंबरिंग, इलेक्ट्रिक आदि के काम को जारी रखने की अनुमति होगी. सभी खनन गतिविधियां बंद रहेंगी.

हालात सामान्य होने तक BS3 और BS4 चार पहिया वाहनों पर पाबंदी

ग्रेप 3 लागू होने के बाद दिल्ली में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल के चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. इसको मॉनिटर करने के लिए परिवहन विभाग की 84 टीमें और ट्रैफिक विभाग की 284 टीमों को रोड पर उतारा गया है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

कनॉट प्लेस में बंद स्मॉग टावर पर बोले पर्यावरण मंत्री

आसपास की हवा को शुद्ध करने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिल्ली सरकार द्वारा स्मॉग टावर लगाया गया था. वह दिसंबर से बंद है. भाजपा द्वारा इसको लेकर सवाल उठाने पर आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली के अंदर दो स्मोक टावर स्थापित किए गए हैं. एक स्मॉग टावर आनंद विहार में जिसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी थी.

दूसरा कनॉट प्लेस में जिसकी जिम्मेदारी डीपीसीसी को दी गई थी. कनॉट प्लेस में यह स्मॉग टावर दिल्ली सरकार ने लगाया था. दोनों जगहों पर शुरू हुए स्मॉग टावर की दो साल तक मॉनिटरिंग होनी थी, उस रिपोर्ट के आधार पर आगे या फैसला लिया जाना है कि ऐसे टावर दिल्ली में अन्य जगहों पर लगाया जाए या नहीं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी दिसंबर महीने में गृह विभाग के सचिव अश्विनी कुमार को दी गई. उन्होंने स्मॉग टावर की मॉनिटरिंग करने वाली आईआईटी बॉम्बे को काम बंद करने का आदेश जारी किया. जिसके बाद से यह बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: आने वाले 15 दिन दिल्ली के लिए बेहद अहम, ग्रैप-3 लागू, जानिए अब क्या होगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.