नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हालांकि कोरोना को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार जामिया में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया नहीं होगी, लेकिन यूनिवर्सिटी की तरफ से यह साफ किया गया कि हर साल की तरह इस बार भी एंट्रेंस टेस्ट के साथ ही यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यूनिवर्सिटी की तरफ से एंट्रेंस टेस्ट के लिए जारी किए गए शेड्यूल में करीब 126 कोर्सों की तारीखों का ऐलान किया गया है. जिसमें अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं. यह टेस्ट 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और 22 नवंबर तक अलग-अलग कोर्सों के लिए आयोजित किए जाएंगे. एंट्रेंस टेस्ट दो शिफ्ट में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी.
कोरोना के चलते नए सत्र में हो रही देरी
बता दें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र इस बार कोरोना के चलते करीब 3 महीने कि देरी से शुरू हो रहा है और दाखिला प्रक्रिया भी देरी से शुरू हो रही है. जहां पहले नए सत्र के लिए जुलाई अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाती थी, वहीं अभी तक एंट्रेंस टेस्ट नहीं हुए हैं.
जामिया की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं जानकारी
इस एंट्रेंस टेस्ट में बीए, बीए ऑनर्स, M.A, एमए.ऑनर्स, एम.ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स, बायो साइंस, पॉलिटिकल साइंस, बायो टेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, एम. कॉम समेत कुल 126 ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं. यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि छात्र टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड टेस्ट सेंटर, टाइम, डेट आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट www.jmicoe.in और हेल्पलाइन नंबर 011-26987338 , 9836219994 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.