ETV Bharat / state

नोएडा में फिल्म Pathaan को लेकर दर्शकों में दिखा उत्साह - Pathaan Show Increased

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टार्टर फिल्म पठान (Pathaan) सिनेमाघरों पर बुधवार को रिलीज हो गई. नोएडा में दर्शक फिल्म को देख खूब एक्साइटेड दिखे.

'पठान' फिल्म को लेकर दर्शकों में दिखा उत्साह
'पठान' फिल्म को लेकर दर्शकों में दिखा उत्साह
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लंबी जद्दोजहद और कई तरह के विरोध को झेलते हुए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (Pathaan) बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म थियेटरों में लग गई है और देखने वालों की लंबी कतारें है. जिन लोगों ने फिल्म देखी, उन्होंने काफी तारीफ की. लोगों का कहना है कि फिल्म का जितना विरोध हुआ उस हिसाब से फिल्म बहुत अच्छी है. वहीं, फिल्म को लोगों ने 10 में 10 नंबर दिया. दर्शकों का यह भी कहना है कि जिस तरह से फिल्म का विरोध किया गया और फिल्म को लेकर अलग-अलग बातें कही गई. फिल्म में ऐसा कुछ दिखा ही नहीं, जिसका विरोध किया जाए.

पठान फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह: आखिरकार काफी विरोध के बाद 26 जनवरी से 1 दिन पहले पठान फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों पर आंधी, तूफान और सुनामी लेकर आया है. दर्शक फिल्म को देखने के लिए लंबी कतारें लगाकर टिकट लेने का काम किया. इस दौरान लोगों में इस फिल्म को देखने की क्रेज देखी गई. नोएडा के लॉजिक स्मॉल और मोदी माल सहित अन्य जगहों पर दर्शक पठान फिल्म का टीशर्ट पहनकर बैनर पोस्टर के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे. जिन लोगों द्वारा पठान फिल्म देखी गई उनके द्वारा फिल्म की काफी तारीफ की गई. लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है. जो लोग फिल्म नहीं देखे हैं या फिल्म का विरोध कर रहे हैं, ऐसे लोगों को फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़े: Pathaan Review : क्या वाकई में कुर्सी की पेटी बांधने पर मजबूर करता है 'पठान', यहां पढे़ं रिव्यू

सिनेमा घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती: देशभर में लोगों द्वारा जिस तरह से पठान फिल्म का विरोध हर स्तर पर किया गया. उसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने बुधवार को नोएडा के सभी सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए है. उच्च अधिकारी खुद सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर फ़िल्म का विरोध करने वालों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है. फिलहाल नोएडा में कहीं पर भी पठान फिल्म का विरोध किसी के द्वारा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े: Pathaan Show Increased : फर्स्ट डे-फर्स्ट शो पर 'पठान' का तूफान देख बढ़ाए गए शो, अब 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी फिल्म

नई दिल्ली/नोएडा: लंबी जद्दोजहद और कई तरह के विरोध को झेलते हुए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (Pathaan) बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म थियेटरों में लग गई है और देखने वालों की लंबी कतारें है. जिन लोगों ने फिल्म देखी, उन्होंने काफी तारीफ की. लोगों का कहना है कि फिल्म का जितना विरोध हुआ उस हिसाब से फिल्म बहुत अच्छी है. वहीं, फिल्म को लोगों ने 10 में 10 नंबर दिया. दर्शकों का यह भी कहना है कि जिस तरह से फिल्म का विरोध किया गया और फिल्म को लेकर अलग-अलग बातें कही गई. फिल्म में ऐसा कुछ दिखा ही नहीं, जिसका विरोध किया जाए.

पठान फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह: आखिरकार काफी विरोध के बाद 26 जनवरी से 1 दिन पहले पठान फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों पर आंधी, तूफान और सुनामी लेकर आया है. दर्शक फिल्म को देखने के लिए लंबी कतारें लगाकर टिकट लेने का काम किया. इस दौरान लोगों में इस फिल्म को देखने की क्रेज देखी गई. नोएडा के लॉजिक स्मॉल और मोदी माल सहित अन्य जगहों पर दर्शक पठान फिल्म का टीशर्ट पहनकर बैनर पोस्टर के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे. जिन लोगों द्वारा पठान फिल्म देखी गई उनके द्वारा फिल्म की काफी तारीफ की गई. लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है. जो लोग फिल्म नहीं देखे हैं या फिल्म का विरोध कर रहे हैं, ऐसे लोगों को फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़े: Pathaan Review : क्या वाकई में कुर्सी की पेटी बांधने पर मजबूर करता है 'पठान', यहां पढे़ं रिव्यू

सिनेमा घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती: देशभर में लोगों द्वारा जिस तरह से पठान फिल्म का विरोध हर स्तर पर किया गया. उसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने बुधवार को नोएडा के सभी सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए है. उच्च अधिकारी खुद सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर फ़िल्म का विरोध करने वालों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है. फिलहाल नोएडा में कहीं पर भी पठान फिल्म का विरोध किसी के द्वारा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े: Pathaan Show Increased : फर्स्ट डे-फर्स्ट शो पर 'पठान' का तूफान देख बढ़ाए गए शो, अब 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी फिल्म

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.