ETV Bharat / state

Firing at Tis Hazari Court: दिल्ली बार काउंसिल ने फायरिंग करने वाले वकील का इनरोलमेंट सस्पेंड किया

तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग करने वाले वकील पर दिल्ली बार काउंसिल ने कार्रवाई की है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद काउंसिल ने आरोपी वकील के इनरोलमेंट को रद्द कर दिया है.

d
d
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में बुधवार को सरेआम फायरिंग करने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा का इनरोलमेंट दिल्ली बार काउंसिल ने रद्द कर दिया. बार काउंसिल के सेक्रेटरी कर्नल अरुण शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एडवोकेट मनीष शर्मा का तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह कोर्ट में खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. एक अधिवक्ता द्वारा कोर्ट परिसर में ऐसा करना गंभीर अपराध है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

मनीष शर्मा को 7 जुलाई को बार काउंसिल के दफ्तर में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. ऐसा न करने पर उन पर एकतरफा कार्रवाई भी की जा सकती है.

अन्य वकीलों पर भी हो सकती है कार्रवाईः बार काउंसिल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वायरल वीडियो में एडवोकेट मनीष शर्मा के अलावा हंगामा कर रहे अन्य वकीलों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन के आदेश पर एडवोकेट मनीष शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

बार काउंसिल ने की कार्रवाई.
बार काउंसिल ने की कार्रवाई.

यह भी पढ़ेंः Firing in Saket Court Complex: 25 लाख रुपए नहीं लौटा रही थी तो सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला को मारी 3 गोली

घटना का वीडियो आया सामनेः गौरतलब है कि बुधवार दोपहर एडवोकेट मनीष शर्मा ने कोर्ट परिसर में अपनी रिवाल्वर से फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मनीष शर्मा दिल्ली बार एसोसिएशन का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी थे. इससे पहले साकेत कोर्ट में भी अप्रैल में वकील की ड्रेस में आए एक व्यक्ति ने एक महिला पर गोली चला दी थी, जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गई थी.

नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में बुधवार को सरेआम फायरिंग करने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा का इनरोलमेंट दिल्ली बार काउंसिल ने रद्द कर दिया. बार काउंसिल के सेक्रेटरी कर्नल अरुण शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एडवोकेट मनीष शर्मा का तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह कोर्ट में खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. एक अधिवक्ता द्वारा कोर्ट परिसर में ऐसा करना गंभीर अपराध है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

मनीष शर्मा को 7 जुलाई को बार काउंसिल के दफ्तर में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. ऐसा न करने पर उन पर एकतरफा कार्रवाई भी की जा सकती है.

अन्य वकीलों पर भी हो सकती है कार्रवाईः बार काउंसिल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वायरल वीडियो में एडवोकेट मनीष शर्मा के अलावा हंगामा कर रहे अन्य वकीलों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन के आदेश पर एडवोकेट मनीष शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

बार काउंसिल ने की कार्रवाई.
बार काउंसिल ने की कार्रवाई.

यह भी पढ़ेंः Firing in Saket Court Complex: 25 लाख रुपए नहीं लौटा रही थी तो सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला को मारी 3 गोली

घटना का वीडियो आया सामनेः गौरतलब है कि बुधवार दोपहर एडवोकेट मनीष शर्मा ने कोर्ट परिसर में अपनी रिवाल्वर से फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मनीष शर्मा दिल्ली बार एसोसिएशन का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी थे. इससे पहले साकेत कोर्ट में भी अप्रैल में वकील की ड्रेस में आए एक व्यक्ति ने एक महिला पर गोली चला दी थी, जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.