ETV Bharat / state

जी-20 के विदेशी मेहमानों के लिए अंग्रेजी बोलनेवाले पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, किया जा रहा प्रशिक्षित - ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन से सर्वे किया

भारत इस साल जी-20 सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसको लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी है. अब इन विदेशी पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट तय करना शुरू कर दिया है. वहीं उन्हें होटल से बैठक तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए अंग्रेजी बोलनेवाले तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत इस साल जी-20 राष्ट्रों की बैठक की अध्यक्षता करेगा. इसको लेकर मार्च से ही बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक और पर्यटक भारत आएंगे. विदेशी राजनयिकों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस रूट तय कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशी सैलानियों के रूट पर तैनाती के लिए स्मार्ट पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली के सभी सर्किल से नौजवान पुलिसकर्मी जो अंग्रेजी बोलने में सिद्धहस्त हैं, उनका चयन किया जा रहा है. इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर अलग-अलग रूट पर तैनात किया जाएगा.

जी-20 में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे. वह दिल्ली के 22 बड़े होटलों में ठहरेंगे और बैठक वाली जगहों पर जाएंगे. इस दौरान उन्हें जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैयारी में लगी है. उनके ट्रैफिक रूट को बेहतर बनाने के साथ इस रूट पर स्मार्ट पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है, जो अंग्रेजी बोलना जानते हों.

बताया गया कि ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन कर उन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण उनके अलावा अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी दिया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक ट्रैफिक सर्किल से कम उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चुना गया है. अभी तक 750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. फरवरी के अंत तक सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

ड्रोन से किया गया ट्रैफिक रूट का सर्वे: दिल्ली में विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटल चिह्नित किए जा चुके हैं. ऐसे में होटल से लेकर बैठक के गंतव्य स्थल तक की दूरी का ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन से सर्वे किया है. इस दौरान देखा गया है कि किस रास्ते से विदेशी मेहमानों को ले जाया जाएगा. राजधानी में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस तैयार रहना चाहती है, ताकि विदेशी राजनयिकों को किसी भी रास्ते पर जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged by car: स्वाति मालीवाल के साथ ड्राइवर ने की छेड़छाड़, कार से 15 मीटर तक घसीटा

सुरक्षा को लेकर होटलों में भी सतर्कताः राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, इस पूरे वर्ष अलग-अलग देशों के राजनयिक भिन्न-भिन्न समय पर देश का दौरा करेंगे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस बेहद सतर्क है. राजनयिकों को रोकने के लिए चिह्नित किए गए होटलों पर पुलिस लगातार सर्वे कर रही है. साथ ही होटलकर्मियों तथा होटल प्रबंधकों को सुरक्षा के लिहाज से नियमों और जरूरी जानकारी दी जाती है. होटल प्रबंधकों को सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Gold Idol: पीएम मोदी की 156 ग्राम सोने की बनाई मूर्ति आर्कषण का केंद्र

नई दिल्ली: भारत इस साल जी-20 राष्ट्रों की बैठक की अध्यक्षता करेगा. इसको लेकर मार्च से ही बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक और पर्यटक भारत आएंगे. विदेशी राजनयिकों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस रूट तय कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशी सैलानियों के रूट पर तैनाती के लिए स्मार्ट पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली के सभी सर्किल से नौजवान पुलिसकर्मी जो अंग्रेजी बोलने में सिद्धहस्त हैं, उनका चयन किया जा रहा है. इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर अलग-अलग रूट पर तैनात किया जाएगा.

जी-20 में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे. वह दिल्ली के 22 बड़े होटलों में ठहरेंगे और बैठक वाली जगहों पर जाएंगे. इस दौरान उन्हें जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैयारी में लगी है. उनके ट्रैफिक रूट को बेहतर बनाने के साथ इस रूट पर स्मार्ट पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है, जो अंग्रेजी बोलना जानते हों.

बताया गया कि ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन कर उन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण उनके अलावा अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी दिया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक ट्रैफिक सर्किल से कम उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चुना गया है. अभी तक 750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. फरवरी के अंत तक सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

ड्रोन से किया गया ट्रैफिक रूट का सर्वे: दिल्ली में विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटल चिह्नित किए जा चुके हैं. ऐसे में होटल से लेकर बैठक के गंतव्य स्थल तक की दूरी का ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन से सर्वे किया है. इस दौरान देखा गया है कि किस रास्ते से विदेशी मेहमानों को ले जाया जाएगा. राजधानी में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस तैयार रहना चाहती है, ताकि विदेशी राजनयिकों को किसी भी रास्ते पर जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged by car: स्वाति मालीवाल के साथ ड्राइवर ने की छेड़छाड़, कार से 15 मीटर तक घसीटा

सुरक्षा को लेकर होटलों में भी सतर्कताः राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, इस पूरे वर्ष अलग-अलग देशों के राजनयिक भिन्न-भिन्न समय पर देश का दौरा करेंगे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस बेहद सतर्क है. राजनयिकों को रोकने के लिए चिह्नित किए गए होटलों पर पुलिस लगातार सर्वे कर रही है. साथ ही होटलकर्मियों तथा होटल प्रबंधकों को सुरक्षा के लिहाज से नियमों और जरूरी जानकारी दी जाती है. होटल प्रबंधकों को सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Gold Idol: पीएम मोदी की 156 ग्राम सोने की बनाई मूर्ति आर्कषण का केंद्र

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.