नई दिल्ली: राजधानी में तमाम सुरक्षा एजेंसियों का मुख्य केंद्र है, लेकिन अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए पुलिस के सामने अपराधियों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती रहती है. जिसके लिए पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हो जाती है.
मकोका के अपराधी का एनकांउटर
हाल ही में दिल्ली में ऐसी ही घटना सामने आई, जिसमें मकोका के वांटेड अपराधी रोहित चौधरी को पकड़ने के दौरान पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस को भी गोलियां झेलनी पड़ीं. हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट के चलते पुलिस की जान बच गई और 4 लाख का इनामी बदमाश रोहित चौधरी और 2 लाख इनामी बदमाश टीटू पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
पिछले 6 महीने में हुए एनकाउंटर
गोली चलाने में संंकोच नहीं
दिल्ली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए पुलिस गोली चलाने में भी ऐतराज नहीं कर रही है. अब आने वाला वक्त बताएगा कि दिल्ली पुलिस की इस कार्यशैली से दिल्ली में अपराधों पर कितनी लगाम लगती है.