नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी और लू की लपटों से रविवार रात को बिजली की मांग 5,268 मेगावॉट पर पहुंच गई है. वहीं बिजली वितरण कंपनियों ने सोमवार को कहा कि रविवार रात 11 बजे के बाद दिल्ली में 5,268 मेगावॉट बिजली की मांग थी. इसी के साथ दिल्ली में जुलाई 2020 तक पावर की मांग पिछले साल के मुकाबले इस बार 7,409 मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
बिजली की मांग थी 7,409 मेगावाट
बता दें कि पिछले साल 24 मई को बिजली की मांग 5,094 मेगावॉट थी. पिछले साल दिल्ली में बिजली की उच्चतम मांग 7,409 मेगावॉट रही थी. बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने रविवार को 1,493 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति की.
गर्मियों के लिए की गई व्यवस्था
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में इस साल भीषण गर्मी देखी जाएगी और अगले कुछ दिनों में तापमान 45-47 डिग्री तक रहेगा. विभाग द्वारा पहले ही शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गर्मी के इस मौसम में दिल्ली में बिजली की मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा पावर सप्लाई ने 2,500 मेगावॉट तक की बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की है. टाटा पावर-डीडीएल पर्याप्त रूप से गर्मियों के मौसम के लिए भी तैयार है.