नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति के बाद अब राजधानी दिल्ली में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को दिल्ली ऑटो यूनियन का समर्थन मिला है. 250 से अधिक ऑटो चालकों ने आज अपने वाहनों पर "मुंबई से आया मेरा दोस्त" जैसे सशक्त संदेश के साथ एक यात्रा निकाली.
शिवसेना के समर्थन के साथ ऑटो रैली को सांसद धैर्यशील संभाजीराव, मुख्य समन्वयक और दिल्ली प्रभारी कर्नल देविंदर सहरावत ने दिल्ली इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में न्यू महाराष्ट्र सदन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाते हुए धैर्यशील संभाजीराव माने ने ऑटो चालकों और उनकी यूनियनों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके सामाजिक कल्याण और वित्तीय सहायता के लिए एक मददगार के रूप में कार्य करेगी. दिल्ली में शिव सेना ऑटो और परिवहन श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याण बोर्ड स्थापित करने में एक मददगार के रूप में कार्य करेगी. महाराष्ट्र की तर्ज पर कल्याण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से असंगठित क्षेत्रों को काफी फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे की नकल करने वाले शिवसेना के 7 नेताओं के खिलाफ मामला
दिल्ली इकाई के प्रभारी कर्नल देविंदर सहरावत ने कहा कि शिवसेना ऑटो क्षेत्र में माफिया राज को खत्म करने के लिए सभी प्रयास करेगी. असंगठित क्षेत्र के इन श्रमिकों के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं है. उनके कौशल को बढ़ाने के लिए कोई योजना नहीं है और उनके लिए एक भी सामाजिक सुरक्षा कवर नहीं है. हमारे पार्टी प्रमुख ने मुद्दों को हल करने में हमारे अटूट समर्थन का आश्वासन दिया है. हमने उनसे ऑटो स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, एग्रीगेटर स्कीम और एक दर्जन अन्य मुद्दों जैसे अन्य मुद्दों पर गौर करने का वादा किया है. इसने सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से यह भी वादा किया है कि शिवसेना प्रतिस्पर्धी दरों पर ऋण और अन्य लाभ आगे बढ़ाने की सुविधा प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र पर लोग पूछ रहे सवाल, 'अब कौन चक्की पीसिंग, पीसिंग और पीसिंग'