ETV Bharat / state

दिल्ली में लॉकडाउन का असर: दुकानें बंद, कड़ाई से हो रहा पालन

दिल्ली में लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह इस साप्ताहिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. दिल्ली में साप्ताहिक लॉकडाउन पांचवी बार बढ़ाया गया है.

weekly-lockdown-extended-for-the-fifth-time-in-delhi
पांचवीं बार बढ़ाया गया साप्ताहिक लॉकडाउन
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह इस साप्ताहिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. दिल्ली में साप्ताहिक लॉकडाउन पांचवी बार बढ़ाया गया है. इससे पहले इसकी शुरुआत नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू से हुई थी.

दिल्ली में लॉकडाउन का असर

कम हो रहे हैं मामले

मुख्यमंत्री ने इसका एलान करते हुए बताया कि 31 मई सुबह 5 बजे तक राजधानी में यह कर्फ्यू जारी रहेगा और 31 मई के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले करीब 1 महीने के दौरान राजधानी में कोरोनावायरस के मामलों में कमी आई है और जहां अप्रैल के महीने में 28 हजार मामले आए थे, वह अब गिरकर पिछले 24 घंटे में 1649 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आई है और 24 घंटे में संक्रमण दर 2.5 दर्ज की गई है. इससे पहले अप्रैल के महीने में संक्रमण दर 36 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा

नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

लॉक डाउन का आदेश आगे बढ़ाते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक जो पिछले 4 हफ्तों से लॉकडाउन के नियम दिल्ली में लागू किए गए हैं. वहीं इस हफ्ते भी लागू रहेंगे और पुराने ई पास के जरिए ही जरूरी सेवाओं स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोग बाहर निकल सकेंगे.

इसके साथ ही दिए DDMA ने सख्त आदेश जारी किया है कि जो भी इन नियमों को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

नियम पालन करवाने के लिए पुलिस मुस्तैद

लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बैरिकेड लगाए गए हैं.

छोटी सड़कों को पुलिस बैरिकेड लगाकर पूरी तरीके से बंद किया हुआ है, यह हालात अभी भी दिल्ली में बने हुए हैं. वही खाने-पीने स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवागमन की अनुमति दी गई है. यातायात के लिए बस और ऑटो आदि की सेवा चल रही है, हालांकि अभी मेट्रो को बंद रखा गया है.

सड़कों पर छुटपुट लोग आए नजर

पांचवी बार साप्ताहिक लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सुबह लोग अपने काम पर जाते हुए दिखे. दक्षिणी दिल्ली स्थित गुरु रविदास मार्ग के चौराहे पर मुख्य सड़क के एक तरफ पुलिस ने बैरिकेड किया हुआ है. केवल एक ही सड़क आने जाने के लिए खुली रखी गई है, हालांकि इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सड़कों पर नजर आए.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह इस साप्ताहिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. दिल्ली में साप्ताहिक लॉकडाउन पांचवी बार बढ़ाया गया है. इससे पहले इसकी शुरुआत नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू से हुई थी.

दिल्ली में लॉकडाउन का असर

कम हो रहे हैं मामले

मुख्यमंत्री ने इसका एलान करते हुए बताया कि 31 मई सुबह 5 बजे तक राजधानी में यह कर्फ्यू जारी रहेगा और 31 मई के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले करीब 1 महीने के दौरान राजधानी में कोरोनावायरस के मामलों में कमी आई है और जहां अप्रैल के महीने में 28 हजार मामले आए थे, वह अब गिरकर पिछले 24 घंटे में 1649 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आई है और 24 घंटे में संक्रमण दर 2.5 दर्ज की गई है. इससे पहले अप्रैल के महीने में संक्रमण दर 36 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा

नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

लॉक डाउन का आदेश आगे बढ़ाते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक जो पिछले 4 हफ्तों से लॉकडाउन के नियम दिल्ली में लागू किए गए हैं. वहीं इस हफ्ते भी लागू रहेंगे और पुराने ई पास के जरिए ही जरूरी सेवाओं स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोग बाहर निकल सकेंगे.

इसके साथ ही दिए DDMA ने सख्त आदेश जारी किया है कि जो भी इन नियमों को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

नियम पालन करवाने के लिए पुलिस मुस्तैद

लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बैरिकेड लगाए गए हैं.

छोटी सड़कों को पुलिस बैरिकेड लगाकर पूरी तरीके से बंद किया हुआ है, यह हालात अभी भी दिल्ली में बने हुए हैं. वही खाने-पीने स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवागमन की अनुमति दी गई है. यातायात के लिए बस और ऑटो आदि की सेवा चल रही है, हालांकि अभी मेट्रो को बंद रखा गया है.

सड़कों पर छुटपुट लोग आए नजर

पांचवी बार साप्ताहिक लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सुबह लोग अपने काम पर जाते हुए दिखे. दक्षिणी दिल्ली स्थित गुरु रविदास मार्ग के चौराहे पर मुख्य सड़क के एक तरफ पुलिस ने बैरिकेड किया हुआ है. केवल एक ही सड़क आने जाने के लिए खुली रखी गई है, हालांकि इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सड़कों पर नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.