नई दिल्ली: इस बार होली में स्वदेशी प्रोडक्ट्स की ज्यादा डिमांड लोग करते हुए नजर आ रहे है. वहीं चीन में फैले कोरोना वायरस ने होली के रंग को फीका कर दिया है. दरअसल चीन से अब माल आयात होना कम हो गया है. लेकिन अगर देखा जाए तो लोग खुद ही स्वदेशी चीजों को खरीद रहे है.
स्वदेशी पिचकारी और गुलाल की बाजारों में मांग
दिल्ली के बाजार होली के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं. हालांकि होली में अभी भी एक हफ्ते का समय बाकी है. विशेष तौर पर दुकानें होली के लिए पूरी तरह से सज कर तैयार हैं और ग्राहकों के अंदर भी इस बार खरीददारी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज दिखाई दे रहा हैं.
ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल की ज्यादा डिमांड
ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के सदर बाजार पहुंची और वहां दुकानदारों से बातचीत की. दुकानदारों ने बताया इस बार लोगों के अंदर विशेष तौर पर स्वदेशी चीजों को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल की ज्यादा मांग कर रहे हैं. पिछले साल तक जहां सिर्फ एक से दो वेराइटी ही ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल में होती थी. वहीं इस साल यह वेराइटी बढ़कर 5 से 6 तक पहुंच गई है.
चाइनीज आइटम की बाजार में कमी
चाइनीज आइटम कि इस बार बाजार में खासा कमी देखी जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार चाइनीज आइटम भारत नहीं आ पाया है और तो और लोग भी इस बार चाइनीज सामान खरीदने से बच रहे हैं. लोग ज्यादातर चीजें इंडियन ब्रांड की खरीदने पर जोर दे रहे हैं.
पबजी पिचकारी भी बाजार में आई
बाजारों में इस बार बात की जाए तो काफी सारी चीजों से होली बच्चों के लिए बेदह खास हो सकती हैं. बच्चों के अंदर इस बार पबजी पिचकारी को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है और इसे बच्चे शौक से खरीद भी रहे हैं. साथ ही काफी सारे कार्टून कैरेक्टर्स की पिचकारी इस बार बाजार में मौजूद है. वहीं युवाओं में हॉलीवुड करैक्टर जैक स्पैरो की हैट को लेकर क्रेज देखा जा रहा है और इसकी काफी बिक्री भी हो रही है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार होली पर राजधानी दिल्ली के बाजारों में हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं इस बार बाजार के अंदर ऑर्गेनिक गुलाल में काफी वैरायटी भी देखने को मिल रही है.