ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से फीका हुआ होली का रंग, स्वदेशी प्रोडक्ट्स की बढ़ी मांग

चीन में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इस बार होली स्वदेशी होगी. बाजार में चाइनीज प्रोडक्ट्स गायब हो गए हैं. वहीं स्वदेशी गुलाल, पिचकारियों और गुब्बारों की खास रौनक हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इसी को लेकर सदर बाजार में मौजूद दुकानदारों से बातचीत की.

effect of corona virus on holi 2020 due to which demand for indigenous products increase
कोरोना वायरस से फीका हुआ होली का रंग
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: इस बार होली में स्वदेशी प्रोडक्ट्स की ज्यादा डिमांड लोग करते हुए नजर आ रहे है. वहीं चीन में फैले कोरोना वायरस ने होली के रंग को फीका कर दिया है. दरअसल चीन से अब माल आयात होना कम हो गया है. लेकिन अगर देखा जाए तो लोग खुद ही स्वदेशी चीजों को खरीद रहे है.

कोरोना वायरस से फीका हुआ होली का रंग

स्वदेशी पिचकारी और गुलाल की बाजारों में मांग

दिल्ली के बाजार होली के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं. हालांकि होली में अभी भी एक हफ्ते का समय बाकी है. विशेष तौर पर दुकानें होली के लिए पूरी तरह से सज कर तैयार हैं और ग्राहकों के अंदर भी इस बार खरीददारी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज दिखाई दे रहा हैं.

herbal color
हर्बल गुलाल

ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल की ज्यादा डिमांड

ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के सदर बाजार पहुंची और वहां दुकानदारों से बातचीत की. दुकानदारों ने बताया इस बार लोगों के अंदर विशेष तौर पर स्वदेशी चीजों को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल की ज्यादा मांग कर रहे हैं. पिछले साल तक जहां सिर्फ एक से दो वेराइटी ही ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल में होती थी. वहीं इस साल यह वेराइटी बढ़कर 5 से 6 तक पहुंच गई है.

indigenous pichkari
स्वदेशी पिचकारी की मांग

चाइनीज आइटम की बाजार में कमी

चाइनीज आइटम कि इस बार बाजार में खासा कमी देखी जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार चाइनीज आइटम भारत नहीं आ पाया है और तो और लोग भी इस बार चाइनीज सामान खरीदने से बच रहे हैं. लोग ज्यादातर चीजें इंडियन ब्रांड की खरीदने पर जोर दे रहे हैं.

पबजी पिचकारी भी बाजार में आई

बाजारों में इस बार बात की जाए तो काफी सारी चीजों से होली बच्चों के लिए बेदह खास हो सकती हैं. बच्चों के अंदर इस बार पबजी पिचकारी को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है और इसे बच्चे शौक से खरीद भी रहे हैं. साथ ही काफी सारे कार्टून कैरेक्टर्स की पिचकारी इस बार बाजार में मौजूद है. वहीं युवाओं में हॉलीवुड करैक्टर जैक स्पैरो की हैट को लेकर क्रेज देखा जा रहा है और इसकी काफी बिक्री भी हो रही है.

pubg pichkari
पबजी पिचकारी

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार होली पर राजधानी दिल्ली के बाजारों में हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं इस बार बाजार के अंदर ऑर्गेनिक गुलाल में काफी वैरायटी भी देखने को मिल रही है.

नई दिल्ली: इस बार होली में स्वदेशी प्रोडक्ट्स की ज्यादा डिमांड लोग करते हुए नजर आ रहे है. वहीं चीन में फैले कोरोना वायरस ने होली के रंग को फीका कर दिया है. दरअसल चीन से अब माल आयात होना कम हो गया है. लेकिन अगर देखा जाए तो लोग खुद ही स्वदेशी चीजों को खरीद रहे है.

कोरोना वायरस से फीका हुआ होली का रंग

स्वदेशी पिचकारी और गुलाल की बाजारों में मांग

दिल्ली के बाजार होली के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुके हैं. हालांकि होली में अभी भी एक हफ्ते का समय बाकी है. विशेष तौर पर दुकानें होली के लिए पूरी तरह से सज कर तैयार हैं और ग्राहकों के अंदर भी इस बार खरीददारी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज दिखाई दे रहा हैं.

herbal color
हर्बल गुलाल

ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल की ज्यादा डिमांड

ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के सदर बाजार पहुंची और वहां दुकानदारों से बातचीत की. दुकानदारों ने बताया इस बार लोगों के अंदर विशेष तौर पर स्वदेशी चीजों को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल की ज्यादा मांग कर रहे हैं. पिछले साल तक जहां सिर्फ एक से दो वेराइटी ही ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल में होती थी. वहीं इस साल यह वेराइटी बढ़कर 5 से 6 तक पहुंच गई है.

indigenous pichkari
स्वदेशी पिचकारी की मांग

चाइनीज आइटम की बाजार में कमी

चाइनीज आइटम कि इस बार बाजार में खासा कमी देखी जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार चाइनीज आइटम भारत नहीं आ पाया है और तो और लोग भी इस बार चाइनीज सामान खरीदने से बच रहे हैं. लोग ज्यादातर चीजें इंडियन ब्रांड की खरीदने पर जोर दे रहे हैं.

पबजी पिचकारी भी बाजार में आई

बाजारों में इस बार बात की जाए तो काफी सारी चीजों से होली बच्चों के लिए बेदह खास हो सकती हैं. बच्चों के अंदर इस बार पबजी पिचकारी को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है और इसे बच्चे शौक से खरीद भी रहे हैं. साथ ही काफी सारे कार्टून कैरेक्टर्स की पिचकारी इस बार बाजार में मौजूद है. वहीं युवाओं में हॉलीवुड करैक्टर जैक स्पैरो की हैट को लेकर क्रेज देखा जा रहा है और इसकी काफी बिक्री भी हो रही है.

pubg pichkari
पबजी पिचकारी

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार होली पर राजधानी दिल्ली के बाजारों में हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं इस बार बाजार के अंदर ऑर्गेनिक गुलाल में काफी वैरायटी भी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.