नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के खुद में अनूठे दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) ने बुधवार को अपना पहला साल पूरा किया. इसके वार्षिकोत्सव ‘"इंप्रिंट्स- ए मार्क लीविंग जर्नी" में शिक्षा मंत्री आतिशी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया था. शिक्षा मंत्री कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूल के छात्रों और डीएमवीएस टीम को इस अनूठी पहल को देशभर के लाखों बच्चों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने समय की जरूरत को समझते हुए वर्चुअल स्कूल तैयार करने का विज़न रखा ताकि इसके माध्यम से पूरे देश से कहीं से भी बच्चे दिल्ली के एजुकेशन मॉडल से क्वालिटी शिक्षा प्राप्त कर सके. उनका विज़न था कि छात्र किसी कारण स्कूल तक नहीं पहुंच सकते हैं तो कुछ ऐसा किया जाए, जिससे स्कूल ही बच्चों तक पहुंच जाए. उसी विज़न का परिणाम है कि देशभर के बच्चे दिल्ली के शिक्षा मॉडल से वर्चुअल तरीके से जुड़कर क्वालिटी एजुकेशन ले पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः NEET UG 2023: NTA ने सुधारी गलती, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस
उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि आज देश के 14 राज्यों के बच्चे हमारे इस अनोखे स्कूल का हिस्सा है. देशभर के सभी छात्रों के साथ, जो दिल्ली शिक्षा मॉडल से सीखना चाहते हैं, इस स्कूल से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में देश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है. कोई भी छात्र, पृष्ठभूमि और परिस्थितियों की परवाह किए बिना दिल्ली शिक्षा मॉडल का हिस्सा बन रहा है और अगर वे स्कूल तक नहीं आ सकते, तो हम उनके लिए स्कूल उनके पास लेकर जा रहे हैं.
14 राज्यों के बच्चे ले रहे शिक्षाः मंत्री ने कहा कि दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के पहले बैच में पिछले साल कर्नाटक, गोवा, ओडिशा, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी सहित 14 राज्यों के छात्र पढ़ रहे हैं. 2022-23 में डीएमवीएस में 300 से अधिक लाइव कक्षाएं हुई. 100 से अधिक ट्यूटोरियल तैयार किए गए हैं तथा 60 से ज्यादा मेंटरिंग सेशन का आयोजन किया गया है.
छात्रों ने शेयर किया अनुभवः 9वीं क्लास के मोहम्मद अली ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं अभी अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम कर रहा हूं, जिसे मैं नहीं छोड़ सकता. लेकिन साथ ही मैं अपनी पढ़ाई भी जारी रखना चाहता हूं. इस दिशा में दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल ने मुझे अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद की है. इस अनोखे स्कूल से मैं अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर पाता हूं और यहां से भविष्य में कुछ बेहतर करने में मुझे मदद मिलेगी.
समानिया नदीम ने कहा कि मेरी शारीरिक अक्षमता के कारण, मैं अपने घर से बाहर नहीं जा सकती. ऐसे में डीएमवीएस ने मुझे आगे पढ़ने के अपने सपने को पूरा करने में मदद की है. मैं यहां अपने कम्फर्ट जोन में रहकर पढ़ाई कर सकती हूं. छाया कुशवाहा ने कहा कि मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं. स्कूल काफी दूर होने के कारण मैं नियमित रूप से कक्षाएं नहीं ले पा रही थी, लेकिन डीएमवीएस मुझे घर पर रहकर मेरी पढ़ाई जारी रखने में मदद कर रहा है. और यहां मैं वर्चुअल तरीके से उन चीजों को सीख पा रही हूं, जो शायद मुझे मेरे पिछले स्कूल में सीखने को नहीं मिलता.
यह भी पढ़ेंः Effect OF Heat: दिल्ली जू में वन्यजीवों के खाने में होगी कटौती, जानिए वजह
जानिए क्या डीएमवीएसः दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS), एक फुलटाइम नियमित ऑनलाइन स्कूल है, जो पर्सनलाइज्ड टीचिंग-लर्निंग और अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के माध्यम से दूरस्थ रूप से छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देता है. यह अपनी तरह का पहला ऑनलाइन स्कूल है, जिसमें फ्लेक्सिबल डिजिटल इंटरैक्शन के माध्यम से एक स्कूल की सभी खूबियां है. बच्चों के लर्निंग नीड्स के अनुसार डिजाइन किया गया है. डीएमवीएस के लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर, छात्र और शिक्षक लाइव क्लासेस, छोटे ग्रुप्स में ट्यूटोरियल और एकेडमिक व इंडिविजुअल सपोर्ट के लिए वन-टू-वन मेंटरिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.