ETV Bharat / state

आतिशी बोलीं- दिल्ली में नहीं हुआ शराब घोटाला, CBI-ED के पास नहीं कोई सबूत - ईटीवी भारत दिल्ली

शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रेस वार्ता की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि दिल्ली शराब घोटाला हुआ ही नहीं है. साथ ही कहा कि ईडी केस में 2 लोगों को जमानत मिल गई है, जिससे साफ है कि ईडी उनके खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 2:34 PM IST

शिक्षा मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला नहीं हुआ है. ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है. आतिशी के साथ इस खुलासे के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ भी मौजूद रहीं.

दरअसल दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी केस में 2 लोगों को जमानत मिलने के बाद आप की मंत्री ने यह दावा किया है कि कोर्ट के आदेश से साफ है कि ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन 2 लोगों पर रिश्वत देने, लाने और ले जाने का आरोप है. उनको लेकर कोर्ट ने कहा कि इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और नेता बीते एक साल से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाते रहे कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. ईडी और सीबीआई 6 माह से अधिक समय से जांच कर रही है. जिसमें 500 से ज्यादा अफसरों को जांच में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य रूप से दो आरोप हैं.पहला भाजपा द्वारा लगाया गया कि नई शराब नीति के नाम पर शराब कारोबारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई. दूसरा सीबीआई और ईडी द्वारा लगाया आरोप कि यह जो 100 करोड़ रुपये हैं वो आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait on Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत ने कहा- रिपोर्ट दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए

सिसोदिया की जमानत के लिए रखेंगे बात:आतिशी ने कहा कि कल इस मामले में कोर्ट ने फैसला दिया. मामले में गिरफ्तार राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा, उन्हें कल राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी और 85 पेज का एक ऑर्डर कोर्ट ने दिया है. जिससे साफ है कि 100 करोड़ की रिश्वत तो दूर सीबीआई और ईडी एक रुपए की रिश्वत का सबूत नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि यह ऑर्डर भाजपा के नेता और वह मीडिया चैनल पढ़े जो एक साल से शराब घोटाला पर कवरेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

शिक्षा मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला नहीं हुआ है. ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है. आतिशी के साथ इस खुलासे के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ भी मौजूद रहीं.

दरअसल दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी केस में 2 लोगों को जमानत मिलने के बाद आप की मंत्री ने यह दावा किया है कि कोर्ट के आदेश से साफ है कि ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन 2 लोगों पर रिश्वत देने, लाने और ले जाने का आरोप है. उनको लेकर कोर्ट ने कहा कि इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और नेता बीते एक साल से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाते रहे कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. ईडी और सीबीआई 6 माह से अधिक समय से जांच कर रही है. जिसमें 500 से ज्यादा अफसरों को जांच में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य रूप से दो आरोप हैं.पहला भाजपा द्वारा लगाया गया कि नई शराब नीति के नाम पर शराब कारोबारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई. दूसरा सीबीआई और ईडी द्वारा लगाया आरोप कि यह जो 100 करोड़ रुपये हैं वो आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait on Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत ने कहा- रिपोर्ट दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए

सिसोदिया की जमानत के लिए रखेंगे बात:आतिशी ने कहा कि कल इस मामले में कोर्ट ने फैसला दिया. मामले में गिरफ्तार राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा, उन्हें कल राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी और 85 पेज का एक ऑर्डर कोर्ट ने दिया है. जिससे साफ है कि 100 करोड़ की रिश्वत तो दूर सीबीआई और ईडी एक रुपए की रिश्वत का सबूत नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि यह ऑर्डर भाजपा के नेता और वह मीडिया चैनल पढ़े जो एक साल से शराब घोटाला पर कवरेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.