ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशक ने किया जिलाधिकारियों से शिक्षकों को रिलीव करने का आग्रह - shiksha nideshak ne kiya district magistrates se aagrah

दिल्ली के शिक्षा निदेशक ने जिला अधिकारियों से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे शिक्षकों को रिलीव करने का आग्रह किया है. जिसके लिए शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों को जो कोविड-19 की ड्यूटी में लगे थे को तत्काल रिलीव करने का आग्रह किया है.

Director of Education
Director of Education
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 की ड्यूटी में लगे शिक्षकों को एक बार फिर रिलीव करने को लेकर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के द्वारा सभी जिला अधिकारियों से आग्रह किया गया है. इस संबंध में उन्होंने जिला अधिकारियों को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बोर्ड की परीक्षा और मिड टर्म एग्जाम का हवाला दिया है. इससे पहले भी वह कोविड-19 की ड्यूटी में लगे टीजीटी, पीजीटी, आईटी और डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिलीव करने का आग्रह कर चुके हैं.

दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों को जो कोविड-19 की ड्यूटी में लगे थे को तत्काल रिलीव करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि अन्य स्टाफ से कर्मचारियों को कोविड-19 ड्यूटी में लग जाए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण टालने की मांग क्याें कर रहे हैं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई है. इसके अलावा मिड टर्म नौवीं और 11वीं के छात्रों की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होने जा रही है. ऐसे में टीजीटी, पीजीटी, आईटी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जो कि कोविड-19 ड्यूटी में तैनात है. परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करने, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन, सीबीएसई बोर्ड में अंक अपलोड करने सहित अन्य स्कूल के जरूरी कार्यों के लिए शिक्षकों व संबंधित कर्मचारियों की आवश्यकता है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए जिला उपशिक्षा निदेशक, ज़ोन डीडीई और एचओएस से संबंधित नौवीं से 12वीं क्लास के शिक्षक, आईटी असिस्टेंट और डाटा ऑपरेटर को तत्काल स्कूल में रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दें जिससे की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक नवंबर से खुल सकेंगे सभी स्कूल, बरतनी होंगी सावधानियां

इससे पहले भी दिल्ली शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से रिलीव करने के लिए पत्र लिख चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कोविड-19 की ड्यूटी में लगे शिक्षकों को एक बार फिर रिलीव करने को लेकर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के द्वारा सभी जिला अधिकारियों से आग्रह किया गया है. इस संबंध में उन्होंने जिला अधिकारियों को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बोर्ड की परीक्षा और मिड टर्म एग्जाम का हवाला दिया है. इससे पहले भी वह कोविड-19 की ड्यूटी में लगे टीजीटी, पीजीटी, आईटी और डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिलीव करने का आग्रह कर चुके हैं.

दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों को जो कोविड-19 की ड्यूटी में लगे थे को तत्काल रिलीव करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि अन्य स्टाफ से कर्मचारियों को कोविड-19 ड्यूटी में लग जाए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण टालने की मांग क्याें कर रहे हैं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई है. इसके अलावा मिड टर्म नौवीं और 11वीं के छात्रों की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होने जा रही है. ऐसे में टीजीटी, पीजीटी, आईटी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जो कि कोविड-19 ड्यूटी में तैनात है. परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करने, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन, सीबीएसई बोर्ड में अंक अपलोड करने सहित अन्य स्कूल के जरूरी कार्यों के लिए शिक्षकों व संबंधित कर्मचारियों की आवश्यकता है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए जिला उपशिक्षा निदेशक, ज़ोन डीडीई और एचओएस से संबंधित नौवीं से 12वीं क्लास के शिक्षक, आईटी असिस्टेंट और डाटा ऑपरेटर को तत्काल स्कूल में रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दें जिससे की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक नवंबर से खुल सकेंगे सभी स्कूल, बरतनी होंगी सावधानियां

इससे पहले भी दिल्ली शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से रिलीव करने के लिए पत्र लिख चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.