नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Excise Policy scam case) में एक पूरक चार्जशीट 6 जनवरी 2022 को या उससे पहले दायर की जाएगी. ईडी ने विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल को बताया कि यह इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एक सामान्य चार्जशीट होगी. अदालत ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और बिनय बाबू की जमानत याचिकाओं पर बहस की तारीख जनवरी की तय की है.
पिछले महीने ईडी ने नई आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दायर की थी. चार्जशीट व्यवसायी समीर महेंद्रू के खिलाफ दायर की गई थी. ईडी ने मामले में 27 सितंबर को पहली गिरफ्तारी समीर महेंद्रू की थी. अब ईडी ने कहा कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट दायर कर दी जाएगी.
बता दें, अभिषेक बोइनपल्ली, शरत रेड्डी, बिनॉय बाबू और विजय नायर की न्यायिक हिरासत राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ाई है. इन चारों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था.
ईडी ने अदालत में कहा, "मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका के बारे में जांच अभी भी लंबित है." कोर्ट फिलहाल व्यवसायी शरथ रेड्डी, समीर महेंद्रू, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और विजय नायर की जमानत याचिकाओं पर विचार कर रहा है. छठे आरोपियों में अमित अरोड़ा 28 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ईडी के अनुसार, आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर भी शामिल हैं. अन्य आरोपियों में पर्नोड रिकार्ड के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स के निदेशक अमनदीप ढाल, बडी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा, महादेव शराब के सनी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडे शामिल हैं.
(इनपुट- ANI)