नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बडी कार्रवाई करते हुए एक और गिरफ्तारी की है. ईडी ने बुधवार को अमित अरोड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. अमित अरोड़ा Buddy retail Pvt Ltd से जुड़ा है. अमित अरोड़ा गुरुग्राम के कारोबारी है. सूत्रों के मुताबिक, अमित अरोडा वही शराब कारोबारी है, जो बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन में भी दिखाई दिया था. सीबीआई ने अमित अरोड़ा से पूछताछ भी की थी. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अमित अरोड़ा के ठिकानों पर रेड भी की थी.
अमित अरोड़ा बडी रिटेल्स और 13 अन्य कंपनियों का डायरेक्टर है. इससे पहले वो 37 कंपनियों के निदेशक पद से जुड़े थे. अरोड़ा की इन कंपनियों का एक्साइज पॉलिसी में बदलाव में अहम भूमिका होने का शक है. इन कंपनियों के एकाउंट से होटल और फ्लाइट टिकट बुक किए जाते थे. जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या "अमित अरोड़ा की दरियादिली" से नौकरशाहों/राजनेताओं सहित सरकारी कर्मचारियों को फायदा हुआ? जांच एजेंसी को शक है कि नई शराब नीति तैयार करने में अरोड़ा के साथ अन्य का हाथ था, जिन्हें इस बदलाव से सीधे फायदा पहुंचा. बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में दो जोन में शराब का कारोबार करती है एयरपोर्ट जोन और जोन-30.
-
Enforcement Directorate has arrested Amit Arora, Director of Buddy Retail Pvt. Ltd, in connection with the alleged Delhi Excise Policy scam: Sources
— ANI (@ANI) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Enforcement Directorate has arrested Amit Arora, Director of Buddy Retail Pvt. Ltd, in connection with the alleged Delhi Excise Policy scam: Sources
— ANI (@ANI) November 30, 2022Enforcement Directorate has arrested Amit Arora, Director of Buddy Retail Pvt. Ltd, in connection with the alleged Delhi Excise Policy scam: Sources
— ANI (@ANI) November 30, 2022
ये भी पढ़ें : दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ बहाल, अभी भी मैनुअल मोड पर चलेंगी सेवाएं
जांच ये भी चल रही है कि क्या अमित अरोड़ा की कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी ली थी या नहीं. किसके कहने पर नई शराब नीति के तहत तमाम अनियमितता को बरतते हुए 30 करोड़ रुपये जब्त करने के बदले लौटा दिए गए थे. अरोड़ा कथित तौर पर दो नौकरशाहों के संपर्क में थे, जो शराब नीति का मसौदा तैयार करने में शामिल थे.
ये भी पढ़ें : आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, डांस के दौरान पिस्टल लहराते वीडियो वायरल