नई दिल्ली: महिलाओं के लिए हरतालिका तीज महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. इस दिन महिलाएं श्रृंगार कर पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस मौके पर महिलाएं चाहती हैं कि वे बेहद खूबसूरत और सबसे हटकर दिखाई दें. अगर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो इन आसान मेकअप टिप्स से खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
कैसे मेंटेन रखे मेकअप: मेकअप आर्टिस्ट साक्षी कश्यप ने बताया कि मेकअप को लंबे समय तक मेंटेन रखने के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. आजकल बाजार में कई तरह के फाउंडेशन मौजूद हैं. इनमें से अपने लिए सही फाउंडेशन सेलेक्ट करना मुश्किल होता है. जिन महिलाओं को फाउंडेशन की सही जानकारी नहीं है, वो अपने चेहरे पर बीबी क्रीम लगा सकती हैं. इस तरह से मेकअप की शुरुआत की जा सकती है.
इसका रखें ध्यान: कई महिलाएं इस बात को लेकर भी चिंतित रहती हैं कि कैसे मेकअप ज्यादा देर तक चेहरे पर ठहरे. साक्षी ने बताया कि मेकअप को देर तक स्थिर रखने के लिए प्री स्किन केयर पर जोर देना चाहिए. इसके लिए टोनर और मॉइस्चराइजर क्रीम अच्छी क्वालिटी की होना चाहिए. साथ ही मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ की मसाज करनी चाहिए जो चेहरे पर मेकअप बनाए रखने में मदद करता है.
कितनी देर करें बर्फ से मसाज: महिलाएं बखूबी जानती हैं कि गर्मियों में पसीने के कारण मेकअप खराब हो जाता है. इससे बचने के लिए चेहरे पर आइसिंग करना जरूरी होता है. मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि गर्मियों में जब भी मेकअप करें तो उससे 10 मिनट पहले बर्फ से मसाज करनी चाहिए. 10 मिनट की मसाज के बाद कुछ देर तक चेहरे को नार्मल होने के लिए छोड़ दें और इसके बाद मेकअप करें, इससे यह ज्यादा देर तक टिका रहेगा. हालांकि ज्यादा मसाज करने के बचना चाहिए.
आइसिंग के बाद करें काम: अगर आपको मेकअप करने के सही नियम नहीं मालूम हैं, तो आपका लुक खराब हो सकता है. आपको मेकअप के सभी स्टेप्स की सही जानकारी होनी जरूरी है. साक्षी ने बताया कि आइसिंग के बाद सबसे पहले चेहरे पर टोनर लगाना चाहिए. फिर इसके बाद मॉइस्चराइजर क्रीम, प्राइमर और अंत में फाउंडेशन लगाना चाहिए.
स्किन टोन के मुताबिक खरीदें फाउंडेशन: अगर आप भी पहली बार खुद मेकअप कर रही हैं, तो सही फाउंडेशन का चयन करें. इसके लिए जब भी आप फाउंडेशन खरीदने जाएं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. मेकअप आर्टिस्ट के मुताबिक फाउंडेशन खरीदते समय उसे चेहरे पर लगाकर देखें, न कि हाथ पर. क्योंकि चेहरे और हाथ की स्किन में अंतर होता है.
आंखों को बनाएं आकर्षक: आंखों की खूबसूरती भी बहुत मायने रखती है, इसलिए आंखों का सही मेकअप आपको आकर्षक बनाता है. इसके लिए आपको चेहरे पर लाइट या न्यूड मेकअप करना चाहिए. आंखों पर आई लाइनर, मसकारा, आर्टिफिशियल आई लैशेज और लेंस लगाए जा सकते हैं. यदि आप आंखों के लिए बोल्ड मेक अप कर रहें हैं तो तो लिपस्टिक न्यूड शेड की लगाएं ताकि अटेंशन आंखों पर रहे. यदि लिपस्टिक बोल्ड कलर की है, तो आंखों का मेकअप उभरकर नहीं आएगा.
हाईलाइटर से लाएं चमक: आपके चेहरे पर कुछ पॉइंट्स होते है, जैसे चिक बोन, नाक की टिप, ठुड्डी और क्यूपिड्स जो नेचुरली लाइट रिफ्लेक्ट करते हैं. ऐसे में ग्लोइंग लुक के लिए इन हाई पॉइंट्स पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें. हालांकि, अधिक मात्रा में इनका प्रयोग करने से बचें नहीं तो यह आपका लुक बिगाड़ भी सकता है.
ब्लश से दें नेचुरल फ्लश लुक: पिंक या पीच शेड के ब्लश का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर नेचुरल सुर्ख ग्लो ला सकती हैं. यह आपके चेहरे को एक नेचुरल फिनिश देता है. इसके अलावा आप एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं. आपकी ड्रेस के मैचिंग रंग की बिंदी आपको एक बहुत खूबसूरत पारंपरिक लुक देगी. साथ ही गजरा या फूलों वाली क्लिप्स लगा कर आप अपना ट्रेडिशनल लुक पूरा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें-Hartalika Teej 2023: राशि के अनुसार रंगों के वस्त्र पहनकर हरतालिका तीज पर करें पूजन, जानें शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें-विश्व पटल पर केजरीवाल सरकार के मॉडल को रखने अमेरिका जाएंगे AAP विधायक दुर्गेश पाठक