नई दिल्ली: आज शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जा रही है. माता के दर्शन करने के लिए राजधानी दिल्ली के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में सैंकडों श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचे. मां को लाल वस्त्रों से सजाया गया है. साथ ही मंदिर में मां के दरबार की सजावट सुंदर फूलों से की गई है. कुछ जगह आर्टिफिशियल फूलों (Artificial Flowers) का इस्तेमाल किया गया है और इसके पीछे वजह ये है कि असली फूलों की सजावट को हर 2 से 3 दिन में बदलना पड़ता है.
-
#WATCH नवरात्र के तीसरे दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालू दर्शन के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/n3DFiKcNlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH नवरात्र के तीसरे दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालू दर्शन के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/n3DFiKcNlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023#WATCH नवरात्र के तीसरे दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालू दर्शन के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/n3DFiKcNlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
मोबाइल द्वारा भी कर सकते हैं मां के दर्शन
झंडेवालान मंदिर में मां चंद्रघंटा की आरती का खास आयोजन किया गया. जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने माता के दर्शन किए. सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल पर किया जाता है. इससे देश विदेश में रहने वाले करोड़ों भक्त अपने टेलीविज़न अथवा मोबाइल द्वारा माँ झंडेवाली के दर्शन करते हैं. आज भी विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर के प्रांगण में महामाई का गुणगान किया गया.
श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क मेहंदी की व्यवस्था
वहीं, हर बार की तरह इस बार भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क मेहंदी लगाने की व्यवस्था की गई है. 20 से 25 लड़कियां मेहंदी लगा रही हैं. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में डिस्पेंसरी और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. डिस्पेंसरी मे एलोपेथी, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा व आयुर्वेदिक चिकित्सा की व्यवस्था है. भक्तों के लिए मंदिर के बाहर मदर डेयरी ने अपना स्टाल लगाया है जहां उन के सभी उत्पाद विषेश छूट के साथ उपलब्ध हैं.
मंदिर के निकासी द्वार पर प्रसाद के साथ चाय, रस और बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गई है जिस से भक्तों की थकान मिट सके.