नई दिल्ली : चांदनी चौक इलाके में मोटर वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब दिल्ली सरकार यहां विंटेज लुक वाले इलेक्ट्रिक कार चलाने की तैयारी कर रही है. परिवहन विभाग ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया है. तैयारी है कि लाल जैन मंदिर से फतेहपुरी मस्जिद तक 11ई-कार्ट चलाए जाएंगे.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में यह संख्या 11 तक सीमित है, लेकिन बाद में इसे बढ़ाया जाएगा. ई-कार्ट का फैसला लोगों को सुविधा देने के साथ-साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह परिचालन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होगा.
मयूर विहार फेज-1 फ्लाईओवर के 'क्लोवरलीफ' का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
गौरतलब है कि चांदनी चौक के इस इलाके में दिल्ली सरकार का रिप्लेसमेंट का काम चल रहा है. पिछले दिनों सरकार ने यहां भीड़भाड़ कम करने के लिए मोटर वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था. ई-कार्ट के जरिए यहां आने वाले बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को खास तौर पर सहूलियत देने की कोशिश की जा रही है.