नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 54 दिन के लॉकडाउन के दौरान द्वारका पुलिस ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने के साथ-साथ ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की है. जो लॉकडाउन और धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.
इसी को लेकर द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए द्वारका पुलिस कई प्रयास कर रही है.
54 दिन में दर्ज हुए 2110 मामलें
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जब से दिल्ली में लॉकडाउन लागू हुआ है, द्वारका जिला पुलिस इसे भरपूर तरीके से लागू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान पुलिस ने सेक्शन 188 के तहत 2110 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस एक्ट 65 के तहत 21 हजार से ज्यादा लोगों को थाने में ले जाकर वेरीफाई किया जा चुका है, जबकि दिल्ली पुलिस एक्ट 66 के 3478 गाड़ियों भी जब्त की हैं. इसके अलावा उन्होंने इसकी भी जानकारी दी कि द्वारका पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मास्क न पहनने वाले 963 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
पुलिस लगातार कर रही है प्रयास
एडिशनल डीसीपी ने ईटीवी भारत को यह भी बताया कि द्वारका पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने और इसे सफल बनने के लिए लगातार प्रयास भी कर रही है.