नई दिल्ली: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां निक्की हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी को अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसका शव फ्रीज में छुपाने के आरोप में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी ने 10 फरवरी को युवती की गला घोट कर हत्या कर दी थी और डेड बॉडी को अपने ही ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया था.
बुधवार को निक्की यादव मर्डर केस में आरोपी साहिल को द्वारिका कोर्ट में पेश किया गया, जहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया है. अब उसे दोबारा 19 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन जांच कर उसके बयान से मिलान किया जाएगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की जाएगी, यदि उनके तरफ से कोई शिकायत देना चाहते हैं तो उनकी शिकायत के आधार पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादी में बवाल के डर से प्रेमी ने निक्की को उतारा मौत के घाट, दीनदयाल अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम
अकेले पूरी घटना को अंजाम देना संभव नहीं: दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना को अकेले अंजाम देना संभव नहीं है, इसमें जरूर किसी ना किसी अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता है. अधिकारियों ने बताया कि डेड बॉडी को अकेले ढाबे में फ्रिज के अंदर डालना यह व्यावहारिक बयान नहीं है. साथी उस पर इसके बारे में किसी अन्य व्यक्ति को जानकारी ना होना भी चौंकाने वाला है.
क्या है पूरा मामला: 14 फरवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र इलाके स्थित ढाबे के फ्रिज में एक युवती के शव को बरामद किया था, जिसे उसके ही प्रेमी ने मार कर छुपा दिया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि निक्की उसे धमकी दे रही थी और दूसरी लड़की से शादी होने का विरोध कर रही थी. ऐसे में मृतक को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने मोबाइल की चार्जिंग वायर से उसकी गला घोट दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया, 351 ग्राम हेरोइन बरामद