ETV Bharat / state

DUSU Election 2023 Live: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का आज आएगा रिजल्ट, 42 प्रतिशत मतदान दर्ज - दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव

DUSU Election
DUSU Election
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:33 AM IST

22:33 September 22

एबीवीपी ने डीयू के कॉलेजों में लहराया परचम, 34 कॉलेजों में विभिन्न पदों पर जीती, 8 कॉलेजों में क्लीन स्वीप.

22:32 September 22

भगिनी निवेदिता कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल जीता

अध्यक्ष - अल्का चंदेला

उपाध्यक्ष- संजिनी तिवारी

सचिव - सुमन

सह-सचिव - आरती

सेंट्रल काउंसलर-मोनिका

सांस्कृतिक सचिव-छवि

19:12 September 22

हंसराज कॉलेज में सभी सीटों पर जीती ABVP

19:08 September 22

डीयू साउथ कैंपस के कॉलेजों में ABVP जीती

डीयू के साउथ कैंपस के कॉलेजों देशबंधु, रामानुजन, पी.जी. डी.ए.वी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, श्री अरबिंदो कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, भगत सिंह कॉलेज में एबीवीपी विभिन्न पदों पर जीती. वहीं, लक्ष्मीबाई कॉलेज, केशव महाविद्यालय, राजधानी कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज में भी एबीवीपी जीती.

17:42 September 22

विवेकानंद और अदिति महाविद्यालय में ABVP की बड़ी जीत

छात्र संघ चुनाव के कॉलेजों के रिजल्ट आने लगे हैं. यूनिवर्सिटी का रिजल्ट कल यानी शनिवार को आएगा. विवेकानंद कॉलेज में एबीवीपी की बड़ी जीत हुई है. वहीं, अदिति महाविद्यालय में भी एबीवीपी की मोनिका चौहान जीती हैं.

17:28 September 22

डूसू चुनाव: कुलपति ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं डूसू के संरक्षक (पैटर्न) प्रो. योगेश सिंह ने मतदान केन्द्रों का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा भी लिया. कुलपति ने मतदान अधिकारियों से मतदान की स्थिति की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज तथा हिन्दू कॉलेज में मतदान केन्द्रों पर पहुँच कर विद्यार्थियों से बातचीत भी की. इस अवसर पर उनके साथ कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता और मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे.

14:25 September 22

इन कॉलेजों में करीब 40 फीसदी वोटिंग

हंसराज, किरोड़ीमल, मिरांडा हाउस, लॉ फैकल्टी, रामजस, हिंदू, दौलत राम कॉलेज में दोपहर 2 बजे तक करीब 40 फीसदी वोटिंग हुई. यह डाटा कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र संगठनों के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. आधिकारिक डाटा शाम को चुनाव अधिकारी जारी करेंगे.

13:47 September 22

विवेकानंद कॉलेज में साढ़े 12 बजे तक 27.25 प्रतिशत वोटिंग

विवेकानंद कॉलेज में 12.30 बजे तक 27.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर 8, 4, 3, 4 एबीवीपी वंस मोर के नारे लगा रहे हैं. श्याम लाल कॉलेज में 52.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:56 September 22

अब एबीवीपी ने लगाया एनएसयूआई पर आरोप

पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज के अंदर मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के बैलेट नंबर बता रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

12:28 September 22

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP और प्रशासन की सांठ गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज में फ़र्ज़ी वोटिंग कराई जा रही है। यहाँ तक कि NSUI प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
    यह चुनाव इसलिए #StudentVsSarkaar का है। छात्र शक्ति इसका जवाब वोट से देगी। #DUSU4165 pic.twitter.com/MP2iKzSeoF

    — NSUI Delhi (@NSUIDelhi) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

NSUI ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

छात्र संगठन एनएसयूआई ने एबीवीपी और प्रशासन पर सांठगांठ कर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. एनएसयूआई ने ट्वीट किया- दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP और प्रशासन की सांठगांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. यहां तक कि NSUI प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यह चुनाव इसलिए StudentVsSarkaar का है. छात्र शक्ति इसका जवाब वोट से देगी.

12:26 September 22

कॉलेजों के बाहर लगी लंबी कतारें

पूर्व दिल्ली के श्यामलाल कॉलेज के बाहर मतदान के लिए छात्रों की लगी लंबी कतारें. इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में भी छात्रों की वोटिंग के लिए भीड़ देखी जा रही है. वहीं शहीद भगत सिंह कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. हालांकि कॉलेज के बाहर बैरिकेडिंग पर नियमों की धज्जियां उड़ रही है. छात्र संगठन के प्रत्याशी और समर्थक हाथों में पेपर लेकर उड़ा रहे हैं.

11:22 September 22

23 सितंबर को होगी काउंटिंग

सभी कॉलेजों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है. वहीं 23 सितंबर को सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार पुलिस लाइन की बजाय दिल्ली विशविद्यालय के कांफ्रेंस सेंटर में काउंटिंग होगी.

11:22 September 22

कॉलेजों के बाहर छात्रों की लगी भीड़
कॉलेजों के बाहर छात्रों की लगी भीड़

कॉलेजों के बाहर लगी लंबी कतारें

पूर्व दिल्ली के श्यामलाल कॉलेज के बाहर मतदान के लिए छात्रों की लगी लंबी कतारें. इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में भी छात्रों की वोटिंग के लिए भीड़ देखी जा रही है. वहीं शहीद भगत सिंह कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. हालांकि कॉलेज के बाहर बैरिकेडिंग पर नियमों की धज्जियां उड़ रही है. छात्र संगठन के प्रत्याशी और समर्थक हाथों में पेपर लेकर उड़ा रहे हैं.

10:53 September 22

विवेकानंद कॉलेज और मोतीलाल नेहरू कॉलेज में वोटिंग जारी

पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद महिला कॉलेज में भी मतदान जारी है. अभी कम संख्या में छात्राएं मतदान करने पहुंच रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज के गेट पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में भी वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.

10:39 September 22

मैं छात्र-छात्राओं से एबीवीपी को वोट करने की अपील करती हूंः अपराजिता

एबीवीपी की सचिव पद की उम्मीदवार अपराजिता ने कहा, "मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर रही हूं. मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, विशेषकर छात्राओं से एबीवीपी के लिए अपना वोट डालने की अपील कर रही हूं. एबीवीपी एकमात्र छात्र संगठन है जिसने इसके लिए लड़ाई लड़ी है. परिसर में महिलाओं के अधिकार और विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण की आवाज है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं और अनुरोध करती हूं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हमारी बहनें वोट देने के अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगी और अपने प्रतिनिधित्व, डूसू में अपनी आवाज और पक्ष में अपना वोट डालेंगी."

10:28 September 22

एबीवीपी के अध्यक्ष उम्मीदवार तुषार डेढ़ा ने कहा- रुझान हमारे पक्ष में

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने कहा है कि शुरुआती 1 घंटे के रुझान एबीवीपी के पक्ष में आए हैं. मैं सभी छात्रों से शांतिपूर्ण वोटिंग की अपील करता हूं.

10:08 September 22

डीयू के लॉ कैंपस में वोटिंग शुरू, छात्रों का पहुंचना जारी

नॉर्थ कैंपस स्थित लॉ कैंपस में भी डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां पर छात्रों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी हुई है.

09:49 September 22

एसएफआई की अदिति त्यागी ने डाला वोट
एसएफआई की अदिति त्यागी ने डाला वोट

एसएफआई सचिव पद की उम्मीदवार अदिति त्यागी ने डाला वोट

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की सचिव पद की प्रत्याशी अदिति त्यागी ने अपना मत डाला. हंसराज कॉलेज में वोटिंग के लिए पहुंचने लगे छात्र, कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों का जमावड़ा. वहीं शिवाजी कॉलेज में भी वोटिंग शुरू हो गई है.

09:25 September 22

कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों की भीड़
कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों की भीड़

देशबंधु कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

कालकाजी स्थित देशबंधु कॉलेज में चुनाव सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हो गया है. यहां पर चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वह दस्तावेजों की जांच के बाद ही कॉलेज के अंदर छात्रों को प्रवेश दे रहे हैं. हालांकि अभी छात्रों के कॉलेज पहुंचने की रफ्तार धीमी है.

08:55 September 22

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में तीन साल बाद छात्र संघ के चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा और एसएफआई के कैंडिडेट मैदान में थे. लेकिन मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के कैंडिडेट के बीच माना जा रहा था. इसके लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. वहीं आज यानी शनिवार को परिणाम आएगा.

मतदान के बाद ईवीएमएस को छात्र प्रतिनिधियों और चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में बक्सों में सील कर दिया गया और दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विश्वविद्यालय स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में भेज दिया गया. बता दें कि डेढ़ लाख नए वोटरों ने इस बार अपना वोट दिया. इनमें छात्राओं की संख्या अधिक थी.

वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी कॉलेजों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. नए छात्रों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह था. छात्रों को उनकी आईडी देखने के बाद ही कॉलेज में एंट्री दी जा रही थी. वहीं उनकी सुरक्षा जांच भी की जा रही थी. विभिन्न कॉलेजों के परिणाम तो आ गए लेकिन डीयू छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का परिणाम आज आएगा. इस चुनाव में करीब 42 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ेंः

DUSU Election 2023: NSUI ने छात्रसंघ चुनाव में ABVP पर छात्रों को डराने-धमकाने का लगाया आरोप

DUSU Election 2023: सेलिब्रिटीज और अराजक तत्वों का काकटेल बन गया छात्रसंघ चुनाव, जानिए कौन कर रहा किसका समर्थन

22:33 September 22

एबीवीपी ने डीयू के कॉलेजों में लहराया परचम, 34 कॉलेजों में विभिन्न पदों पर जीती, 8 कॉलेजों में क्लीन स्वीप.

22:32 September 22

भगिनी निवेदिता कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल जीता

अध्यक्ष - अल्का चंदेला

उपाध्यक्ष- संजिनी तिवारी

सचिव - सुमन

सह-सचिव - आरती

सेंट्रल काउंसलर-मोनिका

सांस्कृतिक सचिव-छवि

19:12 September 22

हंसराज कॉलेज में सभी सीटों पर जीती ABVP

19:08 September 22

डीयू साउथ कैंपस के कॉलेजों में ABVP जीती

डीयू के साउथ कैंपस के कॉलेजों देशबंधु, रामानुजन, पी.जी. डी.ए.वी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, श्री अरबिंदो कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, भगत सिंह कॉलेज में एबीवीपी विभिन्न पदों पर जीती. वहीं, लक्ष्मीबाई कॉलेज, केशव महाविद्यालय, राजधानी कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज में भी एबीवीपी जीती.

17:42 September 22

विवेकानंद और अदिति महाविद्यालय में ABVP की बड़ी जीत

छात्र संघ चुनाव के कॉलेजों के रिजल्ट आने लगे हैं. यूनिवर्सिटी का रिजल्ट कल यानी शनिवार को आएगा. विवेकानंद कॉलेज में एबीवीपी की बड़ी जीत हुई है. वहीं, अदिति महाविद्यालय में भी एबीवीपी की मोनिका चौहान जीती हैं.

17:28 September 22

डूसू चुनाव: कुलपति ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं डूसू के संरक्षक (पैटर्न) प्रो. योगेश सिंह ने मतदान केन्द्रों का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा भी लिया. कुलपति ने मतदान अधिकारियों से मतदान की स्थिति की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज तथा हिन्दू कॉलेज में मतदान केन्द्रों पर पहुँच कर विद्यार्थियों से बातचीत भी की. इस अवसर पर उनके साथ कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता और मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे.

14:25 September 22

इन कॉलेजों में करीब 40 फीसदी वोटिंग

हंसराज, किरोड़ीमल, मिरांडा हाउस, लॉ फैकल्टी, रामजस, हिंदू, दौलत राम कॉलेज में दोपहर 2 बजे तक करीब 40 फीसदी वोटिंग हुई. यह डाटा कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र संगठनों के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. आधिकारिक डाटा शाम को चुनाव अधिकारी जारी करेंगे.

13:47 September 22

विवेकानंद कॉलेज में साढ़े 12 बजे तक 27.25 प्रतिशत वोटिंग

विवेकानंद कॉलेज में 12.30 बजे तक 27.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर 8, 4, 3, 4 एबीवीपी वंस मोर के नारे लगा रहे हैं. श्याम लाल कॉलेज में 52.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:56 September 22

अब एबीवीपी ने लगाया एनएसयूआई पर आरोप

पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज के अंदर मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के बैलेट नंबर बता रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

12:28 September 22

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP और प्रशासन की सांठ गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज में फ़र्ज़ी वोटिंग कराई जा रही है। यहाँ तक कि NSUI प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
    यह चुनाव इसलिए #StudentVsSarkaar का है। छात्र शक्ति इसका जवाब वोट से देगी। #DUSU4165 pic.twitter.com/MP2iKzSeoF

    — NSUI Delhi (@NSUIDelhi) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

NSUI ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

छात्र संगठन एनएसयूआई ने एबीवीपी और प्रशासन पर सांठगांठ कर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. एनएसयूआई ने ट्वीट किया- दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP और प्रशासन की सांठगांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. यहां तक कि NSUI प्रत्याशियों तक को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यह चुनाव इसलिए StudentVsSarkaar का है. छात्र शक्ति इसका जवाब वोट से देगी.

12:26 September 22

कॉलेजों के बाहर लगी लंबी कतारें

पूर्व दिल्ली के श्यामलाल कॉलेज के बाहर मतदान के लिए छात्रों की लगी लंबी कतारें. इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में भी छात्रों की वोटिंग के लिए भीड़ देखी जा रही है. वहीं शहीद भगत सिंह कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. हालांकि कॉलेज के बाहर बैरिकेडिंग पर नियमों की धज्जियां उड़ रही है. छात्र संगठन के प्रत्याशी और समर्थक हाथों में पेपर लेकर उड़ा रहे हैं.

11:22 September 22

23 सितंबर को होगी काउंटिंग

सभी कॉलेजों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है. वहीं 23 सितंबर को सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार पुलिस लाइन की बजाय दिल्ली विशविद्यालय के कांफ्रेंस सेंटर में काउंटिंग होगी.

11:22 September 22

कॉलेजों के बाहर छात्रों की लगी भीड़
कॉलेजों के बाहर छात्रों की लगी भीड़

कॉलेजों के बाहर लगी लंबी कतारें

पूर्व दिल्ली के श्यामलाल कॉलेज के बाहर मतदान के लिए छात्रों की लगी लंबी कतारें. इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में भी छात्रों की वोटिंग के लिए भीड़ देखी जा रही है. वहीं शहीद भगत सिंह कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. हालांकि कॉलेज के बाहर बैरिकेडिंग पर नियमों की धज्जियां उड़ रही है. छात्र संगठन के प्रत्याशी और समर्थक हाथों में पेपर लेकर उड़ा रहे हैं.

10:53 September 22

विवेकानंद कॉलेज और मोतीलाल नेहरू कॉलेज में वोटिंग जारी

पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद महिला कॉलेज में भी मतदान जारी है. अभी कम संख्या में छात्राएं मतदान करने पहुंच रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज के गेट पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में भी वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.

10:39 September 22

मैं छात्र-छात्राओं से एबीवीपी को वोट करने की अपील करती हूंः अपराजिता

एबीवीपी की सचिव पद की उम्मीदवार अपराजिता ने कहा, "मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर रही हूं. मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, विशेषकर छात्राओं से एबीवीपी के लिए अपना वोट डालने की अपील कर रही हूं. एबीवीपी एकमात्र छात्र संगठन है जिसने इसके लिए लड़ाई लड़ी है. परिसर में महिलाओं के अधिकार और विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण की आवाज है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं और अनुरोध करती हूं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हमारी बहनें वोट देने के अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगी और अपने प्रतिनिधित्व, डूसू में अपनी आवाज और पक्ष में अपना वोट डालेंगी."

10:28 September 22

एबीवीपी के अध्यक्ष उम्मीदवार तुषार डेढ़ा ने कहा- रुझान हमारे पक्ष में

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने कहा है कि शुरुआती 1 घंटे के रुझान एबीवीपी के पक्ष में आए हैं. मैं सभी छात्रों से शांतिपूर्ण वोटिंग की अपील करता हूं.

10:08 September 22

डीयू के लॉ कैंपस में वोटिंग शुरू, छात्रों का पहुंचना जारी

नॉर्थ कैंपस स्थित लॉ कैंपस में भी डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां पर छात्रों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी हुई है.

09:49 September 22

एसएफआई की अदिति त्यागी ने डाला वोट
एसएफआई की अदिति त्यागी ने डाला वोट

एसएफआई सचिव पद की उम्मीदवार अदिति त्यागी ने डाला वोट

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की सचिव पद की प्रत्याशी अदिति त्यागी ने अपना मत डाला. हंसराज कॉलेज में वोटिंग के लिए पहुंचने लगे छात्र, कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों का जमावड़ा. वहीं शिवाजी कॉलेज में भी वोटिंग शुरू हो गई है.

09:25 September 22

कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों की भीड़
कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों की भीड़

देशबंधु कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

कालकाजी स्थित देशबंधु कॉलेज में चुनाव सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हो गया है. यहां पर चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वह दस्तावेजों की जांच के बाद ही कॉलेज के अंदर छात्रों को प्रवेश दे रहे हैं. हालांकि अभी छात्रों के कॉलेज पहुंचने की रफ्तार धीमी है.

08:55 September 22

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में तीन साल बाद छात्र संघ के चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा और एसएफआई के कैंडिडेट मैदान में थे. लेकिन मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के कैंडिडेट के बीच माना जा रहा था. इसके लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. वहीं आज यानी शनिवार को परिणाम आएगा.

मतदान के बाद ईवीएमएस को छात्र प्रतिनिधियों और चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में बक्सों में सील कर दिया गया और दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विश्वविद्यालय स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में भेज दिया गया. बता दें कि डेढ़ लाख नए वोटरों ने इस बार अपना वोट दिया. इनमें छात्राओं की संख्या अधिक थी.

वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी कॉलेजों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. नए छात्रों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह था. छात्रों को उनकी आईडी देखने के बाद ही कॉलेज में एंट्री दी जा रही थी. वहीं उनकी सुरक्षा जांच भी की जा रही थी. विभिन्न कॉलेजों के परिणाम तो आ गए लेकिन डीयू छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का परिणाम आज आएगा. इस चुनाव में करीब 42 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ेंः

DUSU Election 2023: NSUI ने छात्रसंघ चुनाव में ABVP पर छात्रों को डराने-धमकाने का लगाया आरोप

DUSU Election 2023: सेलिब्रिटीज और अराजक तत्वों का काकटेल बन गया छात्रसंघ चुनाव, जानिए कौन कर रहा किसका समर्थन

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.