नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी ) दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे छात्रों और आम लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि हम छात्रों के साथ मिलकर डीयू के हॉस्टल, वैक्सीनेशन सेंटर पर सैनिटाइजेशन करने के साथ ही ऑक्सीजन रिफिल कराने तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं. इसके अलावा कोविड के संक्रमण से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील कर रहे हैं.
वहीं इस कोरोना महामारी में आम लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल भरे समय में एबीवीपी नागरिकों की मदद कर उनकी मुश्किलों को कम करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने दिल्ली को 8 क्षेत्रों में बांटकर हर जोन के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश के स्तर पर भी केंद्रीकृत हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को बेड, ऑक्सीजन तथा प्लाज्मा जैसी मूलभूत चीजें मुहैया कराने और सही जगह ढूंढने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में एबीवीपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-डीयू: परीक्षा पर असमंजस की स्थिति बरकरार, विश्वविद्यालय ने कहा जल्द लेंगे फैसला
लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील की
साथ ही उन्होंने कहा कि एबीवीपी लगातार प्रयास कर रही है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सत्यापित जानकारी पहुंचाई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से ठीक हुए लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-डीयू: लक्ष्मीबाई कॉलेज में बना सौ बेड का आइसोलेशन सेंटर
वहीं उन्होंने कहा कि एबीवीपी और डूसू के इस संयुक्त अभियान में दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ने वाले छात्र, एबीवीपी के कार्यकर्ता और दिल्ली के स्थानीय युवा शामिल हैं.