नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑड-ईवन पार्ट 3 शुक्रवार को खत्म हो गया है. फिलहाल सरकार ने इसे आगे बढ़ाने को लेकर निर्णय नहीं लिया है. इस अवधि के दौरान कुल 8 दिन ऑड-ईवन योजना लागू रही है जिसमें 4,614 लोगों के चालान किए गए हैं. इससे दिल्ली सरकार के राजस्व में लगभग 1.8 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान है.
सैकड़ों गाड़ियों के हुए चालान
दिल्ली सरकार ने बीते 5 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना को लागू किया था. इस दौरान गुरु पर्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 11 से 12 नवंबर तक इस योजना को हटा लिया था. इसकी वजह से कुल 8 दिन ही राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू रही है. इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग और रिवेन्यू विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के चालान किए गए हैं. यह सभी चालान 4000 रुपये के हैं.
200 प्वॉइंट पर थी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस की टीमें 200 जगहों पर ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ तालमेल के बाद लगाई गई थी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन 8 दिनों में कुल 2,642 वाहनों के चालान किए हैं. ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से 1,237 चालान किए गए हैं जबकि रिवेन्यू विभाग की तरफ से 735 चालान इस अवधि के दौरान किए गए हैं.
कुल मिलाकर 4,614 चालान इन तीनों टीमों ने मिलकर राजधानी के विभिन्न हिस्सों में किए हैं. सूत्रों की मानें तो इससे 1.8 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में आये हैं..
इस बार ऑड-ईवन का प्रदूषण से राहत दिलाने में कोई असर रहा या नहीं, इसका आंकलन किया जा रहा है. लेकिन दिल्ली वालों को फिलहाल स्वच्छ हवा नहीं मिल रही है. प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है.